जोधपुरः बॉलीवुड एक्टर सलमान खान को सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकी मिली है. रिपोर्ट्स के अनुसार सलमान को इस शुक्रवार काले हिरण के शिकार के मामले में जोधपुर डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में हाजिर होना है.
इसी केस के संबंध में एक सोशल मीडिया यूजर ने फेसबुक पोस्ट के जरिए अभिनेता को जान से मारने की धमकी दी है.
सोपू ग्रुप नाम के फेसबुक ग्रुप में धमकी भरा पोस्ट किया गया जिसमें सलमान को धमकी दी गई कि वह भारत के कानून से तो बच सकते हैं लेकिन बिश्नोई ग्रुप के कानून से नहीं.
गेरी शूटर नाम के फेसबुक प्रोफाइल से धमकी भरा पोस्ट किया गया जिसमें सलमान की फोटो पर लाल रंग से क्रॉस का निशान बनाया गया और हिंदी में मैसेज लिखा था.
पोस्ट में लिखा था, 'सोच ले सलमान तू भारत के कानून से बच सकता है, लेकिन बिश्नोई समाज और सोपू पार्टी के कानून ने तुझे मौत की सजा सुना दी है. सोपू की अदालत में तू दोषी है.'
पढ़ें- बिग बॉस 13 के लॉन्च इवेंट में सलमान को आया गुस्सा, कह दी ये बात
गैंगस्टर द्वारा अभिनेता को दी गई जान से मारने की धमकी के बारे में प्रतिक्रिया देते हुए जोधपुर के DCP धर्मेंद्र सिंह यादव ने कहा, 'हमने सुरक्षा बढ़ा दी है और अगर पेशी के बाद हमें कोई स्पेशल धमकी मिलती है तो हम इस मामले में छानबीन करेंगे.'ऑफिसर ने आगे कहा, 'हमारे पास सोशल मीडिया सेल्स हैं...अगर हमें स्पेशल इनपुट्स मिलते हैं तो हम जल्द से जल्द इस पर काम करेंगे.'