मुंबई: कोरोना वायरस महामारी के बीच मेगास्टार सलमान खान ने एक बार फिर अपना समर्थन दिया है और इस बार अभिनेता मुंबई के फ्रंटलाइन योद्धाओं के लिए आगे आए हैं. सुपरस्टार ने हाल ही में अपना एक पर्सनल केअर ब्रांड 'फ्रेश' लॉन्च किया था.
आज के समय में साफ-सफाई को और अधिक बड़े पैमाने पर अपनाने की आवश्यकता है और इसी बात को ध्यान में रखते हुए सलमान की ओर से उदारतापूर्वक उनके ब्रांड 'फ्रेश' के हैंड सैनिटाइजर्स मुंबई पुलिस विभाग को दान में दिए गए हैं.
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर सलमान के इस सराहनीय कदम के लिए उन्हें धन्यवाद कहा है. उन्होंने लिखा है, 'हमारी मुंबई पुलिस को हैंड सैनिटाइजर की एक लाख बोतलें उपलब्ध कराने के लिए आपका धन्यवाद सलमान.'
-
Thank u 🙏 @CMOMaharashtra @Iamrahulkanal @MumbaiPolice #IndiaFightsCorona https://t.co/GtBL3UrTWC
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) May 30, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Thank u 🙏 @CMOMaharashtra @Iamrahulkanal @MumbaiPolice #IndiaFightsCorona https://t.co/GtBL3UrTWC
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) May 30, 2020Thank u 🙏 @CMOMaharashtra @Iamrahulkanal @MumbaiPolice #IndiaFightsCorona https://t.co/GtBL3UrTWC
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) May 30, 2020
उनकी सराहना करते हुए युवा सेना के सदस्य राहुल कनल ने ट्वीट किया, 'हमारे फ्रंटलाइन वॉरियर्स के लिए आगे आने के लिए सलमान भाई आपका धन्यवाद. सीएमओ महाराष्ट्र, आदित्य ठाकरे जी, मुंबई पुलिस, सीपी मुंबई पुलिस आप सभी को इस काम के लिए धन्यवाद.. हमारे पुलिस विभाग में सभी फ्रंटलाइन वारियर्स को फ्रेश सैनिटाइजर वितरित किए जाएंगे.'
सलमान खान के इस नेक पहल से उनके फैन्स काफी खुश हैं.
एक ने लिखा, 'मेगास्टार सलमान खान ने कोरोना वायरस के चलते लगाए गए इस लॉकडाउन के बीच मुंबई में पुलिस कर्मियों को बड़ी मात्रा में 1,00,000 (1 लाख) फ्रेश सैनिटाइजर की बोतलें दान में दीं. #लवयूभाईजान.'
किसी और ने लिखा, 'सलमान खान का दिल सोने का है और इसी के चलते वह हमारे देश के सबसे चहेते सुपरस्टार हैं. आपको सलाम. ईश्वर आप पर अपनी दुआ बनाए रखें. हमेशा की तरह आपको प्यार.'
पढ़ें- स्वरा भास्कर कर रही हैं प्रवासियों की मदद, दिल्ली में फंसे मजदूरों को पहुंचाया घर
सलमान इन दिनों अपने पनवेल फार्महाउस में हैं, लेकिन जरूरत के इस समय में उन्होंने मुंबई पुलिस तक अपनी पहुंच सुनिश्चित करने और उनकी सहायता करने का प्रयास किया है, जो शहर के लोगों के लिए पूरी सावधानी से काम कर रहे हैं.
(इनपुट्स- आईएएनएस)