ETV Bharat / sitara

Bigg Boss 15 : सलमान खान ने पलक तिवारी संग सॉन्ग 'बिजली' पर किया तूफानी डांस - गाना बिजली बिजली

Bigg Boss 15 में न्यू ईयर की रात सज गई है. इस मौके पर शो में बड़ी-बड़ी हस्तियां धमाल करने वाली हैं. वहीं, सलमान खान ने पलक तिवारी के साथ जमकर डांस किया है.

Salman Khan
सलमान खान
author img

By

Published : Dec 31, 2021, 6:09 PM IST

हैदराबाद : टीवी की दुनिया के सबसे विवादित शो 'बिग बॉस' ने भी नए साल 2022 की जमकर तैयार कर ली है. बिग बॉस 15 में न्यू ईयर की रात सज गई है. बड़े-बड़े स्टार्स शो में नजर आने वाले हैं. इन स्टार्स के बीच टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी भी शो में अपने हुस्न का जलवा दिखाएंगी. शो का प्रोमो सामने आया है. प्रोमो में सलमान खान और पलक तिवारी को जमकर थिरकते देखा जा रहा है.

चैनल ने अपने ऑफिशियल अकाउंट पर एक वीडियो (31 दिसंबर के एपिसोड का प्रोमो) शेयर किया है. साल 2021 की आखिरी रात घरवालों को मेकर्स बड़ा तोहफा देने वाले हैं. शो में लीजेंड एक्टर धर्मेंद्र और संगीत की दुनिया के जादूगर अनू मलिक और शेखर भी अपने सुरों का तड़का लगाएंगे.

वहीं, शो में पलक तिवारी भी गॉर्जियस लुक में दिखने वाली हैं. वीडियो में देखा जा रहा है कि सलमान खान एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी के डेब्यू ट्रेक 'बिजली-बिजली' पर जमकर नाचते दिख रहे हैं. इतना ही नहीं सलमान ने पलक के कहने पर फिल्म 'अंदाज अपना-अपना' का एक डायलॉग भी बोला.

बता दें, बिग बॉस 15 अपने आखिरी फेस में चल रहा है. आने वाले दो हफ्तों शो का फिनाले होगा और इस सीजन का विजेता सबके सामने होगा. फिलहाल फिनाले में पहुंचने के लिए घर का एक-एक सदस्य प्यार-मोहब्बत सब भुलाकर बस अब आइसोलेट होकर खेल रहा है.

ये भी पढे़ं : Year Ender 2021: इस साल की BEST & WORST फिल्में

हैदराबाद : टीवी की दुनिया के सबसे विवादित शो 'बिग बॉस' ने भी नए साल 2022 की जमकर तैयार कर ली है. बिग बॉस 15 में न्यू ईयर की रात सज गई है. बड़े-बड़े स्टार्स शो में नजर आने वाले हैं. इन स्टार्स के बीच टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी भी शो में अपने हुस्न का जलवा दिखाएंगी. शो का प्रोमो सामने आया है. प्रोमो में सलमान खान और पलक तिवारी को जमकर थिरकते देखा जा रहा है.

चैनल ने अपने ऑफिशियल अकाउंट पर एक वीडियो (31 दिसंबर के एपिसोड का प्रोमो) शेयर किया है. साल 2021 की आखिरी रात घरवालों को मेकर्स बड़ा तोहफा देने वाले हैं. शो में लीजेंड एक्टर धर्मेंद्र और संगीत की दुनिया के जादूगर अनू मलिक और शेखर भी अपने सुरों का तड़का लगाएंगे.

वहीं, शो में पलक तिवारी भी गॉर्जियस लुक में दिखने वाली हैं. वीडियो में देखा जा रहा है कि सलमान खान एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी के डेब्यू ट्रेक 'बिजली-बिजली' पर जमकर नाचते दिख रहे हैं. इतना ही नहीं सलमान ने पलक के कहने पर फिल्म 'अंदाज अपना-अपना' का एक डायलॉग भी बोला.

बता दें, बिग बॉस 15 अपने आखिरी फेस में चल रहा है. आने वाले दो हफ्तों शो का फिनाले होगा और इस सीजन का विजेता सबके सामने होगा. फिलहाल फिनाले में पहुंचने के लिए घर का एक-एक सदस्य प्यार-मोहब्बत सब भुलाकर बस अब आइसोलेट होकर खेल रहा है.

ये भी पढे़ं : Year Ender 2021: इस साल की BEST & WORST फिल्में

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.