मुंबईः बॉलीवुड का प्रतिष्ठित आईफा अवॉर्ड इस साल मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आयोजित होने जा रहा है, इसी सिलसिले में सुपरस्टार सलमा खान और बॉलीवुड डीवा जैकलीन फर्नान्डीज एमपी के मुख्यमंत्री कमलनाथ से 3 फरवरी को मुलाकात करेंगे.
3 फरवरी के दिन आईफा के आयोजन के संबंध में इवेंट रखा गया है जिसमें सलमान और जैकलीन फर्नान्डीज शिरकत करने वाले हैं.
आईफा अवार्ड 2020 का आयोजन मध्य प्रदेश के भोपाल और इंदौर में होने जा रहा है. सलमान खान 3 फरवरी को भोपाल में इसकी घोषणा करेंगे.
पढ़ें- मध्य प्रदेश में हो रहा है आईफा अवार्ड 2020 का आयोजन, 3 फरवरी को सलमान करेंगे ऑफिशियल अनाउंसमेंट
आईफा 2020 का आयोजन 27 से 29 मार्च के बीच कराया जाएगा. एक दिन भोपाल और बाकी आयोजन इंदौर में होना है.
आईफा अवॉर्ड में 400 से अधिक फिल्म कलाकार समेत पूरी फिल्म इंडस्ट्री से पांच हजार से ज्यादा लोग शिरकत करेंगे. आयोजन के लिए नेहरू स्टेडियम लगभग तय है. आयोजक कंपनी विजक्राफ्ट ने होलकर स्टेडियम और डेली कॉलेज की लोकेशंस भी देखी हैं.
बता दें कि जनसम्पर्क मंत्री पी.सी. शर्मा ने बताया था कि आईफा (इंटरनेशनल इण्डियन फिल्म एकेडमी) अवार्ड-2020 का आयोजन मार्च माह में प्रदेश के इंदौर शहर में होगा. आईफा द्वारा दिए गए प्रस्ताव को मुख्यमंत्री कमल नाथ ने मंजूर कर लिया है. अंतर्राष्ट्रीय इण्डियन फिल्म एकेडमी समारोह का आयोजन विश्व के प्रमुख शहरों में वर्ष 2000 से होता आ रहा है. वर्ष 2000 में पहला आयोजन लंदन में हुआ था. आईफा से फिल्म जगत की महान हस्ती अमिताभ बच्चन जुड़े हुए हैं. मध्यप्रदेश के महानगरों में इस आयोजन के होने से प्रदेश का नाम पूरे विश्व में होगा.
मंत्री शर्मा ने बताया था कि आईफा अवार्ड-2020 के आयोजन पर आयोजकों के द्वारा 70 करोड़ रुपये व्यय होंगे. अवार्ड समारोह का प्रसारण दुनिया के 90 देशों में किया जाएगा. अवार्ड समारोह में मध्यप्रदेश सरकार सहयोग करेगी. आयोजन से मध्यप्रदेश में फिल्म और टेलीविजन के माध्यम से फिल्मों को बढ़ावा देने के साथ-साथ पूरे विश्व में मध्यप्रदेश के पर्यटन स्थलों और मध्यप्रदेश में मौजूद पर्यटन की संभावनाओं को प्रदर्शित किया जाएगा. इसके माध्यम से मध्यप्रदेश पूरे विश्व तक जाएगा.