मुंबईः एक्टर सैफ अली खान ऑडियंस को पुरानी यादें ताजा करवाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं, अभिनेता अपनी अपकमिंग फिल्म 'जवानी जानेमन' में अपने सुपरहिट सॉन्ग 'ओले ओले' को रिक्रिएट करने जा रहे हैं.
सुपरहिट आइटम सॉन्ग के रीमिक्स वर्जन को क्रिएट किया है सिंगर-कंपोजर तनिष्क बागची ने. गाने को लिखा है शब्बीर अहमद ने और रीक्रिएटेड वर्जन में आवाज दी है यश नर्वेकर ने.
यह गाना ओरिजिनली 1994 में रिलीज हुई फिल्म 'ये दिल्लगी' में सैफ अली खान और तब्बू पर फिल्माया गया था.
गाने के रीक्रिएटेड वर्जन को कंपोज करने के बारे में बात करते हुए तनिष्क ने कहा, 'यह नया और फ्रेश वर्जन है, लेकिन इसकी फीलिंग और वाइब्स ओरिजिनल वाली ही रहेगी.'
पढ़ें- कुशाल पंजाबी का 42 साल की उम्र में निधन, टीवी स्टार्स को लगा बड़ा झटका
ओरिजिनल गाने को गया था 90 के दशक के फेमस सिंगर्स में से एक अभिजीत भट्टाचार्य ने.
नितिन कक्कड़ द्वारा डायरेक्टेड सैफ और तब्बू की फिल्म 'जवानी जानेमन' से पूजा बेदी की बेटी आलिया एफ(फर्नीचरवाला) अपना एक्टिंग डेब्यू करने जा रही हैं.
इनके अलावा नितिन कक्कड़ के निर्देशन में बनने जा रही फिल्म में कुबरा सेत, चंकी पांडे और रमित संधू भी अहम रोल्स में हैं.