मुंबई : बॉलीवुड के क्यूट स्टार किड तैमूर और सुपर कूल डैड सैफ अली खान इन दिनों काफी सुर्खियों में हैं. दोनों को गुरूवार की रात एयरपोर्ट पर एक साथ स्पॉट किया गया. वहीं तस्वीर में करीना कपूर खान भी नजर आई. इस दौरान जैसे ही मीडिया ने तैमूर की तस्वीर ली, वैसे ही सैफ अली खान को गुस्सा आ गया है. जिसके चलते उन्होंने फोटोग्राफर्स को एक एडवाइज दे डाली.
दरअसल, एक दिन पहले ही मीडिया में तैमूर की अकेले अपनी साइकिल के साथ खेलते हुए तस्वीरें सामने आई. यह तस्वीरें आते ही वायरल हो गई. सूत्रों के मुताबिक, इस पर सैफ ने मीडिया से साफ कह दिया कि उनके घर के बाहर अकेले खेलते हुए तैमूर की तस्वीरें न खींचें.
आपको बता दें कि सैफ और करीना अपने बेटे के स्टारडम के चलते उसकी सुरक्षा को लेकर अक्सर अपनी चिंता जताते रहे हैं. एक तरफ जहां पापा मीडिया पर गुस्सा करते हैं. वहीं नन्हा तैमूर मीडिया के लोगों की तरफ हंसता और हाथ हिलाता हुआ नजर आया.
सैफ इससे पहले भी कई बार अपने बेटे के हर दिन खिंचने वाली तस्वीरों को लेकर काफी चिंतित थे. उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था कि मीडिया की तैमूर को मिलने वाली अटैंशन से मुझे कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन मैं खुद कभी किसी और के बच्चे की जिंदगी में इतना दखल नहीं दूंगा.
एक स्तर तक यह सब ठीक है, लेकिन उसके बाद यह कुछ ज्यादा होने लगता है. वहीं करीना भी कई बार अपने बच्चे की सुरक्षा को लेकर चिंता जता चुकी हैं. करीना की बात करें तो वह फिल्म 'अंग्रेजी मीडियम' के शूट में बिजी हैं. ये फिल्म 'हिंदी मीडियम' का सीक्वल है, जिसमें करीना के साथ इरफान खान भी नजर आएंगे. इसके साथ ही करीना टीवी शो 'डांस इंडिया डांस' भी जज कर रही हैं.
वहीं सैफ की हाल ही में वेब सीरीज 'सेक्रेड गेम्स 2' रिलीज हुई है, जिसे दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है. इसके अलावा सैफ की फिल्म 'लाल कप्तान' का टीजर भी रिलीज हो चुका है. टीजर में सैफ अघोरी के किरदार में नजर आ रहे हैं.