ETV Bharat / sitara

सैफ अली खान बोले- बच्चे भागकर शादी करे, कोई दिक्कत नहीं है, देखें वीडियो - kapil sharma

फिल्म 'भूत पुलिस'की प्रमोशन के लिए सैफ अली खान, जैकलीन फर्नांडिस और यामी गौतम मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा के शो में पहुंचे. सैफ को-एक्टर अर्जुन कपूर संग फिल्म में एक तांत्रिक के किरदार में हैं. यह एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है. शो में यामी गौतम की शादी पर बात हुई, तो सैफ अली खान ने भी अपने बच्चों की शादी को लेकर यह राय रख दी.

सैफ अली खान
सैफ अली खान
author img

By

Published : Sep 18, 2021, 6:57 PM IST

हैदराबाद : फिल्म 'भूत पुलिस'की प्रमोशन के लिए सैफ अली खान, जैकलीन फर्नांडिस और यामी गौतम मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा के शो में पहुंचे. सैफ को-एक्टर अर्जुन कपूर संग फिल्म में एक तांत्रिक के किरदार में हैं. यह एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है. शो में यामी गौतम की शादी पर बात हुई, तो सैफ अली खान ने भी अपने बच्चों की शादी को लेकर यह राय रख दी.

चैनल ने कपिल शर्मा शो में पहुंचे सैफ अली खान, जैकलीन फर्नांडिस और यामी गौतम के एपिसोड की एक बार फिर एक झलक शेयर की है. इसमें सैफ महंगी शादियों पर अपने राय रखते हुए नजर आ रहे हैं. सैफ ने पहले ही बोल चुके हैं उन्हें महंगी शादी से डर लगता है और उन्होंने कहा है कि शादी छोटी होनी चाहिए, अगर भागकर भी शादी करें तो कोई दिक्कत नहीं है.

इब्राहिम और सारा
इब्राहिम और सारा

इससे पहले 'द कपिल शर्मा शो' में जब कपिल ने यामी गौतम की प्राइवेट और कम मेहमान वाली शादी पर बात की थी तो यामी ने बताया था कि उनकी नानी मां ने उन्हें कोरोना प्रोटोकॉल के तहत शादी करने की सलाह दी थी, जिसके बाद यामी गौतम की शादी में केवल 20 करीबी मेहमान ही शामिल हुए थे.

वहीं, साल 2012 में करीना कपूर से हुई शादी को याद करते हुए सैफ अली खान ने कहा था कि वह भी एक प्राइवेट शादी करना चाहते थे. सैफ ने कहा था, 'जब हमने शादी की थी, हमने भी यही फैसला लिया था कि सिर्फ करीबी लोगों को ही बुलाएंगे, लेकिन कपूर फैमिली जो है, उनमें कम से कम 200 लोग हैं.' सैफ की इस बात पर कपिल और दर्शकों ने खूब ठहाके लगाए थे.

इसके बाद सैफ ने कहा था कि वह महंगी शादियों में से डरते हैं. सैफ ने कहा था, 'मुझे महंगी शादियों से बहुत डर लगता है, मेरे चार बच्चे हैं और बहुत डर रहा हूं.' बता दें, सैफ को पहली और दूसरी शादी से दो-दो बच्चे हैं. इब्राहिम अली खान, सारा अली खान, तैमूर अली खान और जहांगीर अली खान नवाब फैमिली के बच्चे हैं.

हाल ही में एक इंटरव्यू में सैफ की मां शर्मिला टैगोर ने सैफ को एक अच्छा पिता बताया था. उन्होंने कहा था, मैंने फिल्म 'ये दिल्लगी' देखी थी और उनका पुराना इंटरव्यू भी बहुत मजाकिया था. वह एक परिपक्व इंसान हैं, वह चार बच्चों के पिता हैं और एक बेहतरीन शेफ भी बन गए हैं, उनमें पढ़ने जैसी अच्छी आदत है. वह एक अच्छे पिता होने के साथ अच्छा खाना भी पकाना जानते हैं.'

ये भी पढे़ं : सीता के किरदार के लिए 12 करोड़ रु मांगने पर करीना ने तोड़ी चुप्पी, अब कही ये बात

ये भी पढे़ं : 'लाल सिंह चड्ढा' के सेट पर करीना कपूर खान की वापसी, शेयर की तस्वीरें

हैदराबाद : फिल्म 'भूत पुलिस'की प्रमोशन के लिए सैफ अली खान, जैकलीन फर्नांडिस और यामी गौतम मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा के शो में पहुंचे. सैफ को-एक्टर अर्जुन कपूर संग फिल्म में एक तांत्रिक के किरदार में हैं. यह एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है. शो में यामी गौतम की शादी पर बात हुई, तो सैफ अली खान ने भी अपने बच्चों की शादी को लेकर यह राय रख दी.

चैनल ने कपिल शर्मा शो में पहुंचे सैफ अली खान, जैकलीन फर्नांडिस और यामी गौतम के एपिसोड की एक बार फिर एक झलक शेयर की है. इसमें सैफ महंगी शादियों पर अपने राय रखते हुए नजर आ रहे हैं. सैफ ने पहले ही बोल चुके हैं उन्हें महंगी शादी से डर लगता है और उन्होंने कहा है कि शादी छोटी होनी चाहिए, अगर भागकर भी शादी करें तो कोई दिक्कत नहीं है.

इब्राहिम और सारा
इब्राहिम और सारा

इससे पहले 'द कपिल शर्मा शो' में जब कपिल ने यामी गौतम की प्राइवेट और कम मेहमान वाली शादी पर बात की थी तो यामी ने बताया था कि उनकी नानी मां ने उन्हें कोरोना प्रोटोकॉल के तहत शादी करने की सलाह दी थी, जिसके बाद यामी गौतम की शादी में केवल 20 करीबी मेहमान ही शामिल हुए थे.

वहीं, साल 2012 में करीना कपूर से हुई शादी को याद करते हुए सैफ अली खान ने कहा था कि वह भी एक प्राइवेट शादी करना चाहते थे. सैफ ने कहा था, 'जब हमने शादी की थी, हमने भी यही फैसला लिया था कि सिर्फ करीबी लोगों को ही बुलाएंगे, लेकिन कपूर फैमिली जो है, उनमें कम से कम 200 लोग हैं.' सैफ की इस बात पर कपिल और दर्शकों ने खूब ठहाके लगाए थे.

इसके बाद सैफ ने कहा था कि वह महंगी शादियों में से डरते हैं. सैफ ने कहा था, 'मुझे महंगी शादियों से बहुत डर लगता है, मेरे चार बच्चे हैं और बहुत डर रहा हूं.' बता दें, सैफ को पहली और दूसरी शादी से दो-दो बच्चे हैं. इब्राहिम अली खान, सारा अली खान, तैमूर अली खान और जहांगीर अली खान नवाब फैमिली के बच्चे हैं.

हाल ही में एक इंटरव्यू में सैफ की मां शर्मिला टैगोर ने सैफ को एक अच्छा पिता बताया था. उन्होंने कहा था, मैंने फिल्म 'ये दिल्लगी' देखी थी और उनका पुराना इंटरव्यू भी बहुत मजाकिया था. वह एक परिपक्व इंसान हैं, वह चार बच्चों के पिता हैं और एक बेहतरीन शेफ भी बन गए हैं, उनमें पढ़ने जैसी अच्छी आदत है. वह एक अच्छे पिता होने के साथ अच्छा खाना भी पकाना जानते हैं.'

ये भी पढे़ं : सीता के किरदार के लिए 12 करोड़ रु मांगने पर करीना ने तोड़ी चुप्पी, अब कही ये बात

ये भी पढे़ं : 'लाल सिंह चड्ढा' के सेट पर करीना कपूर खान की वापसी, शेयर की तस्वीरें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.