मुंबईः अपकमिंग फिल्म 'तानाजीः द अनसंग वॉरियर' के मेकर्स ने सोमवार को फिल्म से सैफ अली खान और अजय देवगन का फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज किया है.
मेकर्स ने कई पोस्टर रिलीज किए जिनमें सैफ अली खान और अजय देवगन का खतरनाक लुक नजर आया है.
एक तस्वीर में सैफ का क्लोज लुक है जिसे देख कर किसी चतुर और चंट योद्धा की झलक मिलती है. शैतानी से भरपूर आखें, पूरी तरह से कवच में लिपटे हुए और हाथों में बड़ी सी नंगी तलवार सैफ के लुक को और जानदान बनाती है.
इसके अलावा फिल्म के लीड एक्टर अजय देवगन का भी फर्स्ट लुक मेकर्स ने रिलीज किया. केसरी बैकग्राउंड में योद्दा की भांति तलवार लिए खड़े और आंखों में जुनून अजय के लुक के भी काफी दमदार बनाती है. दोनों एक्टर्स के लुक एक से बढ़कर एक हैं.
पढ़ें- 'तानाजी' से सामने आया अजय का फर्स्ट लुक, आंखों में दिखा जुनून
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">