मुंबई : बॉलीवुड के दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की एक्स मैनेजर दिशा सालियान की मौत को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं.
दिशा की मौत को लेकर भी कहा जा रहा है कि उन्होंने आत्महत्या नहीं की थी बल्कि उनकी हत्या हुई थी.
ऐसे में मुंबई पुलिस पर भी कई आरोप लग रहे हैं कि वह इन सबके बीच कुछ छिपा रही है. लेकिन अपने उपर लग रहे आरोपों को लेकर मुंबई पुलिस ने चुप्पी तोड़ी है और सभी सवालों के जवाब दिए.
बता दें, ऐसी खबर सामने आई थी कि दिशा के नंबर से आखिरी बार 100 नंबर डायल किया गया था.
लेकिन 100 नंबर डायल करने का जो दावा किया जा रहा है. इन सभी आरोपों पर मुंबई पुलिस के अधिकारी ने शुक्रवार को एएनआई से बात करते हुए इसे गलत बताया है.
बता दें, हाल ही में बीजेपी विधायक नितेश राणे ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर दिशा सालियान के लिव-इन पार्टनर रोहन राय की सुरक्षा की मांग की थी.
उन्होंने यह मांग मुंबई में रोहन से सीबीआई पूछताछ के मद्देनजर की ताकि वह अपना बयान दर्ज करा सकें. राणे ने लिखा, सुशांत सिंह राजपूत और उनकी पूर्व मैनेजर दिशा सालियान की मौत के मामले में जांच जारी है, लेकिन यह चकित करने वाली बात है कि अभी दिशा के लिव-इन पार्टनर रोहन राय से मुंबई पुलिस ने कोई पूछताछ नहीं की, यह जानने की कोशिश नहीं की गई कि 8 जून,2020 को दिशा के साथ क्या हुआ था.
राणे ने कहा था कि हमनें सुना है कि दिशा की पार्टी में कुछ गलत हुआ था, जिसके बाद उन्होंने मलाड-मालवानी स्थित अपना घर छोड़ दिया था. इसके बाद उन्होंने 100 नंबर डायल कर मदद मांगी थी और उन्हें सबकुछ बताया था.
हालांकि, मुंबई पुलिस उनकी मदद नहीं कर सकी. राणे ने कहा था कि मैं सीबीआई को एक लीड दे रहा हूं और एजेंसी को जांच करनी चाहिए.
गौरतलब है कि दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत की गुत्थी अब तक सुलझ नहीं पाई है. इसी बीच दिशा की मौत को लेकर भी सवाल खड़े होने लगे हैं. दिशा की मौत भी सुशांत की मौत से महज कुछ दिन पहले ही हुई थी. दोनों की मौत के तार अब एक दूसरे से जुड़ते हुए नजर आ रहे हैं. लेकिन अभी कुछ भी साफ नहीं हो पाया है.
पढ़ें : 'लक्ष्मी बॉम्ब' की रिलीज डेट का ऐलान, दिवाली पर धमाल मचाएंगे अक्षय कुमार
सुशांत सिंह राजपूत मामले की जांच वर्तमान में तीन बड़ी एजेंसियां सीबीआई, ईडी और एनसीबी मिलकर कर रही हैं. इस मामले में ड्रग एंगल सामने आने के बाद अभी तक कई सारे लोगों को एनसीबी द्वारा गिरफ्तार भी किया जा चुका है.