ETV Bharat / sitara

'आरआरआर' की रिलीज डेट टली, 2021 की गर्मियों में होगी रिलीज? - आरआरआर रिलीज डेट

'आरआरआर', जिसे इंडियन सिनेमा की सबसे मंहगी फिल्म बताया जा रहा है, उसके रास्ते की रुकावट बन गई है कोरोना वायरस. राम चरण और जूनियर एनटीआर स्टारर फिल्म 8 जनवरी, 2021 को सिनेमाघरों में नजर आने वाली थी. हालांकि, कोविड-19 के प्रभाव की वजह से निर्माताओं को रिलीज डेट को लेकर दोबारा सोचना पड़ रहा है.

ETVbharat
'आरआरआर' की रिलीज डेट टली, 2021 की गर्मियों में होगी रिलीज
author img

By

Published : Apr 11, 2020, 3:47 PM IST

मुंबईः एसएस राजामौली की अगली फिल्म 'आरआरआर', जिससे आलिया भट्ट और अजय देगवन तेलुगू सिनेमा में एंट्री मारने वाले हैं, रिपोर्ट्स के मुताबिक उसकी डेट्स आगे बढ़ाई जा सकती है.

कोरोना वायरस आउटब्रेक और लॉकडाउन की वजह से सिनेमा, ओटीटी और टेलीविजन का प्रोडक्शन पूरी तरह रुक गया है. जिसका प्रभाव साउथ फिल्म इंडस्ट्री पर भी साफ देखा जा सकता है, वहां भी फिल्मों की रिलीज डेट में तब्दीलियां की जा रही है और शूटिंग कैंसिल हो रही है.

एक बड़ी फिल्म जिसकी शूटिंग कैंसिल हुई है वह है एसएस राजामौली की अगली 'आरआरआर'. राम चरण और जूनियर एनटीआर स्टारर फिल्म में बॉलीवुड स्टार्स आलिया भट्ट और अजय देवगन भी नजर आने वाले हैं. आइरिश अभिनेता रे स्टीवेंसन और एलिसन डूडी को भी अहम रोल्स में फीचर किया गया है. हो सकता है कि फिल्म अपने तयशुदा वक्त पर जनवरी 2021 में रिलीज न हो पाए.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

हालांकि, राजामौली की फिल्म और उसके थ्रिलिंग एक्शन-सीक्वेंस को देखने के लिए दर्शक थोड़ा और इंतजार तो करेंगे ही. अगर देश का माहौल आने वाले कुछ दिनों में सामान्य नहीं हुआ तो सिर्फ 'आरआरआर' ही नहीं, बल्कि 2020 का पूरा रिलीज कैलेंडर गड़बड़ा जाएगा.

पढ़ें- कालीन भैया या गुरूजी? जानिए कौन है पंकज त्रिपाठी का फेवरेट कैरेक्टर!

फिल्म में तेलुगू स्वतंत्रता सेनानी अल्लूरी सीताराम राजू और कोमारम भीम की काल्पनिक गाथा है. इसे डीवीवी धनय्या ने निर्मित किया है. इसका बजट लगभग 450 करोड़ है. यह दस भारतीय भाषाओं में रिलीज होने वाली है.

मुंबईः एसएस राजामौली की अगली फिल्म 'आरआरआर', जिससे आलिया भट्ट और अजय देगवन तेलुगू सिनेमा में एंट्री मारने वाले हैं, रिपोर्ट्स के मुताबिक उसकी डेट्स आगे बढ़ाई जा सकती है.

कोरोना वायरस आउटब्रेक और लॉकडाउन की वजह से सिनेमा, ओटीटी और टेलीविजन का प्रोडक्शन पूरी तरह रुक गया है. जिसका प्रभाव साउथ फिल्म इंडस्ट्री पर भी साफ देखा जा सकता है, वहां भी फिल्मों की रिलीज डेट में तब्दीलियां की जा रही है और शूटिंग कैंसिल हो रही है.

एक बड़ी फिल्म जिसकी शूटिंग कैंसिल हुई है वह है एसएस राजामौली की अगली 'आरआरआर'. राम चरण और जूनियर एनटीआर स्टारर फिल्म में बॉलीवुड स्टार्स आलिया भट्ट और अजय देवगन भी नजर आने वाले हैं. आइरिश अभिनेता रे स्टीवेंसन और एलिसन डूडी को भी अहम रोल्स में फीचर किया गया है. हो सकता है कि फिल्म अपने तयशुदा वक्त पर जनवरी 2021 में रिलीज न हो पाए.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

हालांकि, राजामौली की फिल्म और उसके थ्रिलिंग एक्शन-सीक्वेंस को देखने के लिए दर्शक थोड़ा और इंतजार तो करेंगे ही. अगर देश का माहौल आने वाले कुछ दिनों में सामान्य नहीं हुआ तो सिर्फ 'आरआरआर' ही नहीं, बल्कि 2020 का पूरा रिलीज कैलेंडर गड़बड़ा जाएगा.

पढ़ें- कालीन भैया या गुरूजी? जानिए कौन है पंकज त्रिपाठी का फेवरेट कैरेक्टर!

फिल्म में तेलुगू स्वतंत्रता सेनानी अल्लूरी सीताराम राजू और कोमारम भीम की काल्पनिक गाथा है. इसे डीवीवी धनय्या ने निर्मित किया है. इसका बजट लगभग 450 करोड़ है. यह दस भारतीय भाषाओं में रिलीज होने वाली है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.