मुंबई: एस.एस. राजामौली की फिल्म और जूनियर एनटीआर, राम चरण और आलिया भट्ट स्टारर 'आरआरआर' की टीम ने रिलीज से पहले अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में फिल्म की सफलता के लिए दुआ मांगी और मत्था टेका. बेंगलुरु, हैदराबाद और दुबई के बाद, निर्देशक राजामौली, और अभिनेता एनटीआर और राम चरण सहित 'आरआरआर' के अखिल भारतीय कलाकारों ने भी बड़ौदा में सरदार वल्लभभाई पटेल स्टैच्यू ऑफ यूनिटी का दौरा किया.
हैदराबाद, बेंगलुरु, बड़ौदा, दिल्ली, अमृतसर, जयपुर, कोलकाता और वाराणसी से लेकर दुबई तक, निर्माताओं ने एक व्यापक प्रचार योजना तैयार की है, जिसमें वे 18-22 मार्च तक फिल्म के प्रचार के लिए देश के प्रमुख संभावित बाजारों का दौरा करेंगे.
पेन स्टूडियोज के जयंती लाल गड़ा ने पूरे उत्तर भारत में नाट्य वितरण अधिकार प्राप्त किए हैं और सभी भाषाओं के लिए दुनिया भर में इलेक्ट्रॉनिक अधिकार भी खरीदे हैं. पेन मरुधर फिल्म को नॉर्थ टेरिटरी में डिस्ट्रीब्यूट करेंगे.
तेलुगु भाषा की पीरियड एक्शन ड्रामा फिल्म डीवीवी एंटरटेनमेंट्स के डी वी वी दानय्या द्वारा निर्मित है. 'आरआरआर' 25 मार्च 2022 को रिलीज हो रही है.
अमृतसर के बाद आरआरआर की टीम जयपुर (राजस्थान) के हवा महल भी पहुंची और मीडिया से फिल्म के बारे में बातचीत की.
ये भी पढे़ं : RRR के प्रमोशनल इवेंट में बोले आमिर खान, हर हिंदुस्तानी को देखनी चाहिए 'द कश्मीर फाइल्स'