कोलकाता: बंगाली सुपरस्टार प्रसेनजीत चटर्जी से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शुक्रवार को छह घंटे से ज्यादा वक्त तक पूछताछ की.
यह पूछताछ रोज वैली चिट फंड घोटाले के सिलसिले में की गई.
9 जुलाई को एक्टर प्रसेनजीत चटर्जी के प्रोडक्शन हाउस को उनकी कंपनी द्वारा रोज वैली ग्रुप से कथित रूप से लिए गए पैसे के संबंध में नोटिस जारी किया गया था.
आज शाम करीब 6 बजे कोलकाता के सीजीओ कॉम्प्लेक्स में ईडी कार्यालय से बाहर आने के बाद चटर्जी ने कहा कि उन्होंने एजेंसी के अधिकारियों के साथ पूरी तरह कॉपरेट किया है और उनसे मांगे गए सभी आवश्यक दस्तावेज जमा किए हैं.
एक्टर ने कहा, 'उन्होनें कुछ प्रश्न भी किए. जिसका मैंने जवाब दिया.
भारत के एक जिम्मेदार नागरिक के रूप में, मैंने उनके सभी औपचारिकताओं को पूरा किया.
मैंने उनसे कहा है कि अगर भविष्य में उन्हें मुझसे और सहयोग की आवश्यकता होगी, तो मैं वहां रहूंगा.
रोज वैली और उसकी फर्म के बीच लेन-देन के बारे में ईडी के अधिकारियों द्वारा गुरुवार को एक और लोकप्रिय बंगाली अभिनेता रितुपर्णा सेनगुप्ता से भी पूछताछ की गई.
ग्रुप के चेयरमैन गौतम कुंडू द्वारा संचालित रोज वैली पोंजी स्कीम घोटाले का 2013 में खुलासा किया गया था.
इस समूह ने कथित रूप से विभिन्न योजनाओं को चलाने के लिए 27 कंपनियों को भेजा तथा पश्चिम बंगाल, असम और बिहार से 17,520 करोड़ रुपये इकठ्ठे किए.
ईडी, जो केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) के साथ घोटाले की जांच कर रहा है.
उसने 2,300 करोड़ रुपये के रिसॉर्ट्स, होटल और जमीन सहित संपत्ति और सभी दस्तावेजों, सोने के गहने और 40 करोड़ रुपये के कीमती पत्थर बरामद किए हैं.