हैदराबाद : बॉलीवुड की सबसे क्यूटेस्ट और हंसमुख जोड़ी रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा एक्टर अरबाज खान के चैट शो 'पिंच-2' में पहुंचे. 'पिंच-2' में दिखाया जाता है कि सोशल मीडिया पर बॉलीवुड स्टार्स के लिए यूजर्स कैसे रिएक्शन और टिप्पणियां कसते हैं. शो के होस्ट अरबाज खान ने एक सोशल मीडिया यूजर का कमेंट पढ़कर बताया, जिसमें जेनेलिया को एक 'वल्गर आंटी' कहा गया था.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
इस यूजर ने जेनेलिया डिसूजा के लिए कई आपत्तिजनक बातें कहीं. अरबाज खान ने इस यूजर का पूरा कमेंट पढ़ा जिसमें लिखा था, 'बेशरम, सस्ती, वल्गर आंटी हमेशा ओवरएक्टिंग करती हैं, आपकी उम्र और चेहरे के अनुरूप नहीं है, खासकर जब आप शादीशुदा हैं और आपके दो बच्चे हैं... दादी अम्मा, यहां तक कि बच्चे भी आपकी ओवरएक्टिंग से हैरान और शर्मिंदा होंगे.'
कमेंट सुनने के बाद जेनेलिया ने कहा, 'लगता है वह घर पर अच्छा दिन हीं बिता पा रहा है, वह बहुत ही ज्यादा निराश है, आशा करती हूं तुम ठीक हो, भाईसाहब.' जेनेलिया का जवाब सुनने के बाद अरबाज ने इस यूजर का नाम यूनिवर्स योगा बताया. इस पर रितेश ने कहा, आप जानते हैं और ऐसा करने की जरूरत है.
इसके अलावा शो में अरबाज ने रितेश-जेनेलिया के आईआईएफए अवार्ड्स 2019 को लेकर भी सवाल किया, जिसमें रितेश एक्ट्रेस प्रीति जिंटा का अभिवादन कर रहे थे और इस पर जेनेलिया का रिएक्शन देखने लायक था.
जेनेलिया ने बताया कि वह लंबे समय के बाद किसी अवॉर्ड फंक्शन में गई थीं और उन्होंने इस दौरान हाई हील्स पहनी हुई थी. जेनेलिया ने आगे बताया कि हम खड़े-खडे़ ही सबका अभिवादन कर रहे थे और मुझे मेरे पैरों में दर्द हो रहा था, ऐसे में कैमरामैन ने मेरा यह रिएक्शन कैद कर लिया.
ये भी पढे़ं : 'भूल भुलैया-2' और 'फ्रेडी' के बाद अब 'शहजादा' बनेंगे कार्तिक आर्यन, तैयारी शुरू