ETV Bharat / sitara

रितेश के बर्थडे पर जेनेलिया ने दी खास अंदाज में बधाई, लिखा स्वीट मैसेज - siddhartha malhotra

रितेश देशमुख आज अपना 41वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस खास मौके पर उनकी पत्नी और अभिनेत्री जेनेलिया देशमुख ने उन्हें एक स्वीट मैसेज के साथ बर्थडे विश किया है. साथ ही उनके 'मरजावां' को-स्टार सिद्धार्थ मल्होत्रा ने भी बर्थडे विश किया. दीया मिर्जा ने भी अद्भुत इंसान बताते हुए जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं.

riteish deshmukh, riteish deshmukh news, riteish deshmukh updates, riteish deshmukh birthday, genelia dsouza wish riteish birthday, siddhartha malhotra, dia mirza
Courtesy: ANI
author img

By

Published : Dec 17, 2019, 8:30 PM IST

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता रितेश देशमुख आज अपना 41वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस खास मौके पर उनकी पत्नी और अभिनेत्री जेनेलिया देशमुख ने उन्हें एक स्वीट मैसेज के साथ बर्थडे विश किया है. जेनेलिया ने अपने इंस्टाग्राम अकांउट पर एक फोटो पोस्ट की है. जिसमें वो पति रितेश और दोनों बच्चों के साथ नजर आ रही हैं. दोनों बच्चों को रितेश ने अपने गले लगा रखा है और जेनेलिया उनके पीछे खड़ीं उन्हें किस कर रही हैं.

पढ़ें: रितेश देशमुख ने सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ इंटरनेट पर किया मजाक

तस्वीर के साथ अभिनेत्री ने एक प्यारा सा मैसेज भी लिखा है. जेनेलिया ने लिखा, 'हमेशा मेरे साथ रहने वाले मेरे प्यार...जब तुम 100 साल के हो जाओगे मैं तब भी तुमसे यही बात कहूंगी जो मैं अभी कह रही हूं. तुम मेरा आज और आने वाला कल हो. जन्मदिन मुबारक प्यार...हमेशा तुम्हारी.'

  • Dear Forever Mine😍😍😍

    Il say the same thing to you now, that Il say to you when you turn 100 -
    You are my today and all of my tomorrows
    Happy Birthday Love

    Forever yours ❤️❤️❤️

    Ps- I’m always in the mood for you 😘 pic.twitter.com/RLFWSUzvdE

    — Genelia Deshmukh (@geneliad) December 17, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

आपको बता दें कि जेनेलिया लंबे समय से बॉलीवुड से दूर हैं. वो अपने परिवार के साथ ज्यादा टाइम स्पेंड करती हैं.

अभिनेत्री दीया मिर्जा ने भी अपने ट्वीटर हैंडल पर रितेश के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर कर उनको शुभकामनाएं दीं. तस्वीर के साथ अभिनेत्री ने कैप्शन में लिखा, 'जन्मदिन मुबारक हो रितेश. एक इंसान जो समय, देखभाल और प्यार की अपनी उदारता में, कभी निरंतर, कभी सुसंगत हो. आप जिस अद्भुत इंसान के रूप में हैं, उसके लिए धन्यवाद. लव यू. आगे आने वाले वर्षों के लिए शुभकामनाएं.'

  • Happy birthday @Riteishd 🐯 ONE human being who is ever constant, ever consistent, in his generosity of time, care and love. Thank you for being the wonderful human being that you are. Love you. Have a blessed year ahead 💓🤗🌏 pic.twitter.com/94mvm2nsdi

    — Dia Mirza (@deespeak) December 17, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

देशमुख की 'मारजावां' के सह-कलाकार, सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​ने ट्वीट किया, 'हे हैप्पी बर्थडे रितेश. उन सभी हंसी और प्यार के लिए धन्यवाद, जो आपके वजह से चारों ओर फैली, मोर पावर टू ब्रो, बिग लव एन हग.'

  • Hey Happy Birthday @Riteishd thanks for all the fun n laughter you bring along, More power to you bro, big love n hug

    — Sidharth Malhotra (@SidMalhotra) December 17, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

वहीं रितेश के वर्क फ्रंट की बात करें तो रितेश हाल में अक्षय कुमार के साथ मल्टी स्टारर फिल्म 'हाउसफुल 4' में नजर आए थे. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की थी. हाउसफुल के अलावा वह सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ 'मरजावां' में भी नजर आए, हालांकि इस फिल्म ने पर्दे पर कुछ खास कमाल नहीं दिखाया और ये फ्लॉप रही. इस फिल्म में रितेश नेगेटिव रोल में थे.

इनपुट-एएनआई

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता रितेश देशमुख आज अपना 41वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस खास मौके पर उनकी पत्नी और अभिनेत्री जेनेलिया देशमुख ने उन्हें एक स्वीट मैसेज के साथ बर्थडे विश किया है. जेनेलिया ने अपने इंस्टाग्राम अकांउट पर एक फोटो पोस्ट की है. जिसमें वो पति रितेश और दोनों बच्चों के साथ नजर आ रही हैं. दोनों बच्चों को रितेश ने अपने गले लगा रखा है और जेनेलिया उनके पीछे खड़ीं उन्हें किस कर रही हैं.

पढ़ें: रितेश देशमुख ने सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ इंटरनेट पर किया मजाक

तस्वीर के साथ अभिनेत्री ने एक प्यारा सा मैसेज भी लिखा है. जेनेलिया ने लिखा, 'हमेशा मेरे साथ रहने वाले मेरे प्यार...जब तुम 100 साल के हो जाओगे मैं तब भी तुमसे यही बात कहूंगी जो मैं अभी कह रही हूं. तुम मेरा आज और आने वाला कल हो. जन्मदिन मुबारक प्यार...हमेशा तुम्हारी.'

  • Dear Forever Mine😍😍😍

    Il say the same thing to you now, that Il say to you when you turn 100 -
    You are my today and all of my tomorrows
    Happy Birthday Love

    Forever yours ❤️❤️❤️

    Ps- I’m always in the mood for you 😘 pic.twitter.com/RLFWSUzvdE

    — Genelia Deshmukh (@geneliad) December 17, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

आपको बता दें कि जेनेलिया लंबे समय से बॉलीवुड से दूर हैं. वो अपने परिवार के साथ ज्यादा टाइम स्पेंड करती हैं.

अभिनेत्री दीया मिर्जा ने भी अपने ट्वीटर हैंडल पर रितेश के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर कर उनको शुभकामनाएं दीं. तस्वीर के साथ अभिनेत्री ने कैप्शन में लिखा, 'जन्मदिन मुबारक हो रितेश. एक इंसान जो समय, देखभाल और प्यार की अपनी उदारता में, कभी निरंतर, कभी सुसंगत हो. आप जिस अद्भुत इंसान के रूप में हैं, उसके लिए धन्यवाद. लव यू. आगे आने वाले वर्षों के लिए शुभकामनाएं.'

  • Happy birthday @Riteishd 🐯 ONE human being who is ever constant, ever consistent, in his generosity of time, care and love. Thank you for being the wonderful human being that you are. Love you. Have a blessed year ahead 💓🤗🌏 pic.twitter.com/94mvm2nsdi

    — Dia Mirza (@deespeak) December 17, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

देशमुख की 'मारजावां' के सह-कलाकार, सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​ने ट्वीट किया, 'हे हैप्पी बर्थडे रितेश. उन सभी हंसी और प्यार के लिए धन्यवाद, जो आपके वजह से चारों ओर फैली, मोर पावर टू ब्रो, बिग लव एन हग.'

  • Hey Happy Birthday @Riteishd thanks for all the fun n laughter you bring along, More power to you bro, big love n hug

    — Sidharth Malhotra (@SidMalhotra) December 17, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

वहीं रितेश के वर्क फ्रंट की बात करें तो रितेश हाल में अक्षय कुमार के साथ मल्टी स्टारर फिल्म 'हाउसफुल 4' में नजर आए थे. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की थी. हाउसफुल के अलावा वह सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ 'मरजावां' में भी नजर आए, हालांकि इस फिल्म ने पर्दे पर कुछ खास कमाल नहीं दिखाया और ये फ्लॉप रही. इस फिल्म में रितेश नेगेटिव रोल में थे.

इनपुट-एएनआई

Intro:Body:

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता रितेश देशमुख आज अपना 41वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस खास मौके पर उनकी पत्नी और अभिनेत्री जेनेलिया डिसूज़ा ने उन्हें एक स्वीट मैसेज के साथ बर्थडे विश किया है. जेनेलिया ने अपने इंस्टाग्राम अकांउट पर एक फोटो पोस्ट की है. जिसमें वो पति रितेश और दोनों बच्चों के साथ नजर आ रही हैं. दोनों बच्चों को रितेश ने अपने गले लगा रखा है और जेनेलिया उनके पीछे खड़ीं उन्हें किस कर रही हैं.

तस्वीर के साथ अभिनेत्री ने एक प्यारा सा मैसेज भी लिखा है. जेनेलिया ने लिखा, 'हमेशा मेरे साथ रहने वाले मेरे प्यार...जब तुम 100 साल के हो जाओगे मैं तब भी तुमसे यही बात कहूंगी जो मैं अभी कह रही हूं. तुम मेरा आज और आने वाला कल हो. जन्मदिन मुबारक प्यार...हमेशा तुम्हारी.'

आपको बता दें कि जेनेलिया लंबे समय से बॉलीवुड से दूर हैं. वो अपने परिवार के साथ ज्यादा टाइम स्पेंड करती हैं.

अभिनेत्री दीया मिर्जा ने भी अपने ट्वीटर हैंडल पर रितेश के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर कर उनको शुभकामनाएं दीं. तस्वीर के साथ अभिनेत्री ने कैप्शन में लिखा, 'जन्मदिन मुबारक हो रितेश. एक इंसान जो समय, देखभाल और प्यार की अपनी उदारता में, कभी निरंतर, कभी सुसंगत हो. आप जिस अद्भुत इंसान के रूप में हैं, उसके लिए धन्यवाद. लव यू. आगे आने वाले वर्षों के लिए शुभकामनाएं.'

देशमुख की 'मारजावां' के सह-कलाकार, सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​ने ट्वीट किया, 'हे हैप्पी बर्थडे रितेश. उन सभी हंसी और प्यार के लिए धन्यवाद, जो आपके वजह से चारों ओर फैली, मोर पावर टू ब्रो, बिग लव एन हग.'

वहीं रितेश के वर्क फ्रंट की बात करें तो रितेश हाल में अक्षय कुमार के साथ मल्टी स्टारर फिल्म 'हाउसफुल 4' में नजर आए थे. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की थी. हाउसफुल के अलावा वह सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ 'मरजावां' में भी नजर आए, हालांकि इस फिल्म ने पर्दे पर कुछ खास कमाल नहीं दिखाया और ये फ्लॉप रही. इस फिल्म में रितेश नेगेटिव रोल में थे.

इनपुट-एएनआई




Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.