मुंबई: बॉलीवुड के प्रसिद्ध अभिनेता ऋषि कपूर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. साथ ही वह एक दिलचस्प सोशल मीडिया यूजर भी हैं, जो हमारी टाइमलाइन को मनमोहक यादों और मनोरंजक पोस्ट्स से भर देते हैं.
-
Happy Birthday dad! We shall always remember you.......love! pic.twitter.com/mT38hpxTma
— Rishi Kapoor (@chintskap) December 14, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Happy Birthday dad! We shall always remember you.......love! pic.twitter.com/mT38hpxTma
— Rishi Kapoor (@chintskap) December 14, 2019Happy Birthday dad! We shall always remember you.......love! pic.twitter.com/mT38hpxTma
— Rishi Kapoor (@chintskap) December 14, 2019
पढ़ें: ऋषि कपूर अब इस फिल्म में आएंगे नजर
आज अभिनेता ने अपने स्वर्गीय पिता राज कपूर को उनकी जयंती पर याद किया. जिसके लिए उन्होंने ट्वीटर का सहारा लिया. 'चांदनी' अभिनेता ने राज कपूर की फिल्म 'मेरा नाम जोकर' से एक ब्लैक एण्ड व्हाइट तस्वीर साझा की. जिसमें वह फिल्म से अपनी प्रतिष्ठित जोकर गुड़िया के साथ नजर आ रहे हैं. दिलचस्प बात यह है कि, 'मेरा नाम जोकर' ने ऋषि कपूर के बड़े परदे की शुरुआत को चिह्नित किया, क्योंकि उन्होंने अपने पिता के बचपन का किरदार निभाया था. फिल्म दिसंबर 1970 में रिलीज हुई थी. जो कि भावनाओं से भरी हुई थी.
बता दें कि ऋषि कपूर काफी समय अनजानी बिमारी का शिकार चल रहे थे, जिसके इलाज के लिए अभिनेता और उनकी पत्नी वेटरन एक्ट्रेस नीतू कपूर करीब एक साल तक अमेरिका में थे. इसी बीच बॉलीवुड के कई जाने माने दिग्गज कलाकार और सेलेब्स ने अभिनेता से मुलाकात कर उनका हाल-चाल जाना.
हाल ही में कुछ ही महीने पहले अभिनेता एक साल के इलाज के बाद इंडिया वापस आए थे.
गौरतलब है कि वह 'द बॉडी' के साथ बड़े पर्दे पर मनोरंजन करने के लिए लौटे, जो इस शुक्रवार को रिलीज हुई. जो कि जीतू जोसेफ द्वारा डायरेक्टेड और सूनीर खेटरपाल द्वारा प्रोड्यूस्ड है.
एक इंटरव्यू में फिल्म के बारे में बात करते हुए ऋषि कपूर ने कहा था, जब उन्होंने (निर्देशक ने) इस फिल्म को बनाने का फैसला किया, तो उन्होंने ठान लिया था कि वह मेरे साथ काम करेंगे. इस कहानी में, मेरी भूमिका मेरी उम्र के साथ-साथ चरित्र को भी दर्शाती है.
'द बॉडी' 2012 में इसी नाम से एक स्पैनिश फिल्म का आधिकारिक रीमेक है. ऋषि कपूर के अलावा, मिस्ट्री थ्रिलर में इमरान हाशमी, वेदिका और शोभिता धूलिपाला भी हैं.