मुंबईः वेटरन स्टार स्वर्गीय ऋषि कपूर की बेटी रिद्धिमा कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक थ्रोबैक तस्वीर साझा की है, जो उनक परिवार की है.
तस्वरी में ऋषि और नीतू ने वाइट टी-शर्ट और ब्लू जींस में जोड़ी जमाई हुई है और दोनों खूबसूरत लग रहे हैं.
नीतू की गोद में नन्हें रणबीर हैं जबकि रिद्धिमा खड़ी हैं और कैमरे की तरफ देखकर मुस्कुरा रही हैं.
![rishi kapoor, ETVbharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/7055641_riddhima-1.jpg)
रिद्धिमा नई दिल्ली से मुंबई 2 मई को सड़क के रास्ते पहुंचीं ताकि अपनी मां और भाई रणबीर के साथ इस दुख की घड़ी में मौजूद रहें. उन्हें कोविड-19 लॉकडाउन की वजह से हवाई यात्रा करने की इजाजत नहीं मिली, और इसी वजह से अपने पिता के अंतिम संस्कार में भी नहीं पहुंच सकीं.
रिद्धिमा अपनी बेटी समारा के साथ मुंबई पहुंची हैं.
![rishi kapoor, ETVbharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/7055641_riddhima-2.jpg)
पढ़ें- बिग बी ने ऋषि की याद में शेयर किया एक इमोशनल वीडियो, साथ बिताए पलों को कर रहे हैं याद
ऋषि कपूर ने गुरूवार की सुबह शहर के सर एचएन रिलाइंस फाउंडेशन अस्पताल में अपनी आखिरी सांस ली. अभिनेता ने दो सालों तक कैंसर से जंग लड़ने के बाद हम सबको हमेशा के लिए अलविदा कह दिया. निधन के दिन ही शाम 4 बजे उनका दाह संस्कार कर दिया गया था.
(इनपुट्स- आईएएनएस)