ETV Bharat / sitara

तनावपूर्ण घड़ी में बागवानी करना दिल को सुकून देता है : ऋचा चड्ढा

इन दिनों चल रहे लॉकडाउन में अभिनेत्री ऋचा चड्ढा बागवानी में ज्यादा रूचि ले रही हैं. हालांकि वह पहले से भी यह काम किया करती थीं, लेकिन समय की कमी के कारण ज्यादा समय नहीं दे पाती थीं. लेकिन इस लॉकडाउन के दौरान वह अपना ज्यादा से ज्यादा समय बागवानी में दे रही हैं, जो उनको सुकून देता है.

Richa encourages fans to grow basic herbs at home
तनावपूर्ण घड़ी में बागवानी करना दिल को सुकून देता है : ऋचा चड्ढा
author img

By

Published : May 12, 2020, 1:05 PM IST

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेत्री ऋचा चड्ढा ने अपने घर में एक छोटा सा किचन गार्डेन बनाकर रखा है, जहां वह कुछ ऑर्गेनिक उत्पादों को उगाती हैं.

जब से देशव्यापी लॉकडाउन का ऐलान किया गया है, तब से ऋचा इस काम में और भी ज्यादा रूचि ले रही हैं. उनका मानना है कि एक ऐसी तनावपूर्ण घड़ी मेंबागवानी करना दिल को सुकून दे सकता है.

अभिनेत्री ने कहा, "मुझे कुदरत से बेहद प्यार है. मुझे हमेशा से ही बागवानी के बारे में और भी ज्यादा जानने की चाह रही है और चूंकि अभी हम लॉकडाउन की जिंदगी जी रहे हैं, जिसके चलते माली उपलब्ध नहीं है, तो ऐसे में मैंने मेरे खुद के खाने के लिए कुछ उत्पादों को उगाने का काम किया है."

वह आगे कहती हैं, "इस तकनीक में कुछ सुधार आया है -- हाइड्रोपोनिक गार्डेन, वर्टिकल गार्डेन - जिसे मैं सामान्य जिंदगी की वापसी के बाद भी करना जारी रखूंगी. फिलहाल के लिएमेरे किचन गार्डेन में अलफाल्फा स्प्राउट्स, ऐलोवेरा, हरी प्याज, हरी मिर्च, नींबू, अमरूद और अनार हैं, इनके अलावा कुछ हर्ब्स भी हैं, जैसे कि धनिया, लेमनग्रास, तुलसी, पुदीना, करी पत्ता और फुलों वाले पौधे भी लगे हैं."

पढ़ें- उर्वशी ने कोरोना से बचाव के लिए डोनेट किए 5 करोड़

ऋचा ने पहले बताया था कि लॉकडाउन के दौरान वह कई तरह की क्रिएटिव गतिविधियों में व्यस्त हैं, जिनमें खाना बनाना, नई स्क्रिप्ट लिखना और डांसिंग शामिल है.

(इनपुट-आईएएनएस)

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेत्री ऋचा चड्ढा ने अपने घर में एक छोटा सा किचन गार्डेन बनाकर रखा है, जहां वह कुछ ऑर्गेनिक उत्पादों को उगाती हैं.

जब से देशव्यापी लॉकडाउन का ऐलान किया गया है, तब से ऋचा इस काम में और भी ज्यादा रूचि ले रही हैं. उनका मानना है कि एक ऐसी तनावपूर्ण घड़ी मेंबागवानी करना दिल को सुकून दे सकता है.

अभिनेत्री ने कहा, "मुझे कुदरत से बेहद प्यार है. मुझे हमेशा से ही बागवानी के बारे में और भी ज्यादा जानने की चाह रही है और चूंकि अभी हम लॉकडाउन की जिंदगी जी रहे हैं, जिसके चलते माली उपलब्ध नहीं है, तो ऐसे में मैंने मेरे खुद के खाने के लिए कुछ उत्पादों को उगाने का काम किया है."

वह आगे कहती हैं, "इस तकनीक में कुछ सुधार आया है -- हाइड्रोपोनिक गार्डेन, वर्टिकल गार्डेन - जिसे मैं सामान्य जिंदगी की वापसी के बाद भी करना जारी रखूंगी. फिलहाल के लिएमेरे किचन गार्डेन में अलफाल्फा स्प्राउट्स, ऐलोवेरा, हरी प्याज, हरी मिर्च, नींबू, अमरूद और अनार हैं, इनके अलावा कुछ हर्ब्स भी हैं, जैसे कि धनिया, लेमनग्रास, तुलसी, पुदीना, करी पत्ता और फुलों वाले पौधे भी लगे हैं."

पढ़ें- उर्वशी ने कोरोना से बचाव के लिए डोनेट किए 5 करोड़

ऋचा ने पहले बताया था कि लॉकडाउन के दौरान वह कई तरह की क्रिएटिव गतिविधियों में व्यस्त हैं, जिनमें खाना बनाना, नई स्क्रिप्ट लिखना और डांसिंग शामिल है.

(इनपुट-आईएएनएस)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.