मुंबईः अभिनेत्री ऋचा चड्ढा फिलहाल अपनी अगली नई फिल्म के लिए तैयारी कर रही हैं और इस प्रोजेक्ट से उन्होंने अपना पहला लुक साझा किया है.
आंखों में गाढ़ा काजल और माथे पर लाल बिंदी लगाए ऋचा इस तस्वीर में सिल्क कॉटन की साड़ी पहने नजर आ रही हैं और इसके साथ उन्होंने रस्टिक जूलरी पहन रखी है. ऋचा अपने इस लुक में काफी आकर्षक और रहस्यमयी लग रही हैं.
अभिनेत्री ने अपने इंस्टाग्राम पर कई पोस्ट्स के जरिए अपना बड़ा सा लुक शेयर करते हुए कैप्शन दिया, 'और जानने के लिए स्पेस को देखें, टेम्पल गर्ल'
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
पढ़ें- अरमान-अनिसा के वेडिंग रिसेप्शन में बी-टाउन सेलेब्स ने बिखेरा जलवा
एक सोर्स के मुताबिक, ऋचा इस फिल्म के लिए शूटिंग मई में शुरू करेंगी.
सोर्स ने कहा, 'यह एक ऐसी फिल्म है, जिसमें अपनी फिटनेस के साथ वह बिल्कुल सटीक बैठती हैं. यह एक मिट्टी से जुड़ी कहानी है, जिसके चलते किरदार के लुक में भी इसका झलकना जरूरी था. अभिनेत्री अपने सुझावों के साथ आई थीं और सबने मिलकर इस लुक को फाइनल किया.'
उन्होंने आगे कहा, 'कई और भी चीजें हैं, जिन पर काम जारी है. ऋचा इस प्रोजेक्ट का हिस्सा बनने के लिए उत्साहित थीं, क्योंकि ऐसा उन्होंने पहले नहीं किया था.'
अभिनेत्री आखिरी बार अश्विनी अय्यर तिवारी की स्पोर्ट्स-ड्रामा फिल्म 'पंगा' में नजर आई थीं, जिसमें कंगना रनौत और जस्सी गिल लीड रोल्स में थे.
इनपुट्स- आईएएनएस