मुंबई : सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले में मुंबई पुलिस जांच में जुटी हुई है. लेकिन सुशांत के फैंस और परिवार द्वारा लगातार इसकी सीबीआई जांच की मांग की जा रही है. ऐसे में सुशांत की करीबी दोस्त रिया चक्रवर्ती ने अमित शाह के लिए पोस्ट लिख कर निवेदन किया है कि इस मामले की सीबीआई जांच शुरू की जाए. पोस्ट में उन्होंने खुद को सुशांत की गर्लफ्रेंड कहकर संबोधित किया है.
रिया ने इंस्टाग्राम पर सुशांत की तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, 'मैं सुशांत सिंह राजपूत की प्रेमिका रिया चक्रवर्ती हूं, उनके अचानक निधन को एक महीने से अधिक का समय हो गया है. मुझे सरकार पर पूरा भरोसा है, हालांकि न्याय के हित में, मैं आपसे हाथ जोड़कर निवेदन करती हूं कि इस मामले की सीबीआई जांच शुरू की जाए. मैं केवल यह समझना चाहती हूं कि किस बात ने सुशांत को यह कदम उठाने के लिए मजबूर किया. सादर, रिया चक्रवर्ती.'
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
इससे पहले पूर्व कैबिनेट मंत्री सुब्रमण्यम स्वामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत की सीबीआई जांच का अनुरोध किया. स्वामी ने यह भी कहा कि इस मामले में बॉलीवुड के कई बड़े नाम, जिनके दुबई के डॉन से संबंध हैं, इसे पुलिस जांच के जरिए कवर-अप करना चाहते हैं.
बीते दिन पूर्व सांसद पप्पू यादव ने टवीट कर बताया था कि सुशांत के मामले में सीबीआई जांच की मांग करते हुए गृह मंत्रालय को पत्र लिखा गया था. पत्र का संज्ञान लेते हुए गृह मंत्री अमित शाह की ओर से पप्पू यादव को जवाब भेजा गया. गृहमंत्री ने इस लेटर को कार्रवाई के लिए आगे बढ़ा दिया है.
Read More: सुशांत आत्महत्या मामला: भाजपा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने पीएम को पत्र लिखकर की सीबीआई जांच की मांग
बता दें कि सुशांत की मौत के लिए दोषी ठहराते हुए रिया चक्रवर्ती को खूब निशाने पर लिया जा रहा है. रिया को सोशल मीडिया पर बलात्कार और हत्या की धमकी भी मिल रही है. अभिनेत्री ने साइबर क्राइम सेल से इस मामले में मदद मांगी है.
बॉलीवुड एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट में उन्होंने एक कमेंट दिखाया है, जिसमें उन्हें रेप और जान से मारने की धमकी दी गई है.
मालूम हो कि सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून को मुंबई में स्थित अपने फ्लैट में कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. अब तक की जांच में सुशांत की मौत की वजह आत्महत्या और दम घुटना ही बताई जा रही है, लेकिन बावजूद इसके पुलिस मामले की गहराई तक जांच कर रही है. इस मामले में लगातार लोग सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं.