मुंबई : सुशांत सिंह रापजूत आत्महत्या मामले की जांच अब सीबीआई के हाथ में है.
लेकिन हाल ही में सुशांत के पिता ने उनके बेटे के अकाउंट से रिया द्वारा करोड़ों का हेर फेर करने का आरोप लगाया था. इसलिए मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) इस मामले की जांच कर रहा है.
जिसके तहत सुशांत की गर्लफ्रेंड रहीं रिया चक्रवर्ती को आज मुंबई के ईडी ऑफिस पूछताछ के लिए बुलाया गया था.
रिया से करीब 9 घंटे तक पूछताछ के बाद वह ऑफिस से निकल गई हैं.
-
#SushantSinghRajputDeathCase: Rhea Chakraborty leaves from the Enforcement Directorate (ED) office in Mumbai. She was questioned by the agency today. pic.twitter.com/1e2Z2hTgSq
— ANI (@ANI) August 7, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">#SushantSinghRajputDeathCase: Rhea Chakraborty leaves from the Enforcement Directorate (ED) office in Mumbai. She was questioned by the agency today. pic.twitter.com/1e2Z2hTgSq
— ANI (@ANI) August 7, 2020#SushantSinghRajputDeathCase: Rhea Chakraborty leaves from the Enforcement Directorate (ED) office in Mumbai. She was questioned by the agency today. pic.twitter.com/1e2Z2hTgSq
— ANI (@ANI) August 7, 2020
रिया के अलावा उनके भाई पर भी यह केस दर्ज है. जिसके तहत ईडी ऑफिस में वह भी मौजूद थे. उनके भाई शोविक को करीब 2 घंटे की पूछताछ के बाद जाने को कह दिया गया था. लेकिन, शोविक दोबारा ईडी ऑफिस पहुंचे थे.
रिया के साथ ही आज सुशांत की पूर्व मैनेजर श्रुति मोदी से भी ईडी ऑफिस में पूछताछ हुई.
बता दें, कि रिया से पूछताछ के दौरान उनकी सीए और सुशांत की पूर्व मैनेजर श्रुति मोदी भी इस दफ्तर में मौजूद रही हैं.
इससे पहले भी ईडी 3 लोगों से पूछताछ कर चुकी है. जिसमें सुशांत के हाउस मैनेजर सैमुअल मिरांडा सहित सुशांत के सीए संदीप श्रीधर और रिया के चार्टर्ड अकाउंटेंट रितेश शाह का नाम शामिल है.
पढ़ें : बिहार सरकार ने सुप्रीम कोर्ट से कहा 'सुशांत की संपत्ति के लिए करीब आईं रिया'
गौरतलब है कि, रिया पर सुशांत के अकाउंट से 15 करोड़ रुपए हड़पने और उन्हें सुसाइड के लिए उकसाने जैसे गंभीर आरोप हैं.