मुंबई : सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले की जांच के तहत ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) ने सोमवार के दिन रिया चक्रवर्ती को दोबारा पूछताछ के लिए बुलाया है.
ऐसे में रिया अपने भाई शोविक चक्रवर्ती और पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती के साथ ईडी ऑफिस पहुंचीं.
रिया के साथ उनके भाई शोविक उन्हें ऑफिस के बाहर लगी भीड़ से बचाते दिखे. दोनों ने मास्क पहना हुआ था.
इससे पहले भी 7 अगस्त शुक्रवार को ईडी ने रिया से 8 घंटों तक पूछताछ की थी.
ईडी के अधिकारियों के अनुसार शुक्रवार को हुए पूछताछ में रिया सहयोग देती नजर नहीं आईं थी. वह किसी सवाल का ठीक से ना जवाब दे रही थीं और ना ही किसी खर्च पर अपनी सफाई देने में सक्षम थीं.
रिया के अलावा उनके घरवाले भी ईडी के निशाने पर हैं. 8 अगस्त को ईडी ने रिया के भाई शोविक चक्रवर्ती से 18 घंटे तक पूछताछ की थी.
ईडी के सूत्रों ने बताया है कि पूछताछ के दौरान रिया का भाई शोविक पूछताछ में सहयोग नहीं दे रहा था और उसने कई सवालों के जवाब भी नहीं दिए.
पढ़ें : शाहरुख का ऑफिस आईसीयू में तब्दील, क्रिटिकल मरीजों का होगा इलाज
वहीं इन सभी के साथ सुशांत की एक्स मैनेजर श्रुति मोदी से भी पूछताछ की गई है. एक बार फिर सोमवार को वह भी ईडी कार्यालय बुलाई गईं है. श्रुति भी ईडी ऑफिस पहुंच चुकी हैं.