मुंबई : मुंबई की एक विशेष अदालत रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शौविक चक्रवर्ती की जमानत की याचिका पर 10 सितंबर (गुरुवार) को सुनवाई करेगी.
इस बात की जानकारी रिया के वकील सतीश मानेशिंदे ने बुधवार को दी. उन्होंने कहा कि 20 पन्नों की जमानत याचिका अदालत में लगाई गई है जिस पर गुरुवार को सुनवाई होगी.
रिया चक्रवर्ती को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने मंगलवार को गिरफ्तार किया था. उसे बुधवार को जेल में शिफ्ट किया गया.
एनसीबी ने फिल्म उद्योग में ड्रग्स कनेक्शन की जांच करने के लिए रिया चक्रवर्ती से तीन दिन तक कड़ी पूछताछ की थी जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया.
एनसीबी के उप निदेशक एम.ए. जैन ने कहा, रिया पर एनडीपीएस अधिनियम की धारा 8 (सी), 20 (बी)(दो), 22, 27ए, 28 और 29 के तहत ड्रग्स एंगल में उनकी कथित भूमिका के लिए आरोप लगाए गए हैं. इसके अलावा उसने अब तक एनसीबी को जो भी जानकारी दी, वह उसकी "गिरफ्तारी के लिए पर्याप्त" थी.
पढ़ें : सीएम उद्धव पर कंगना का हमला, बोलीं- 'आज मेरा घर टूटा है, कल तेरा घमंड टूटेगा'
बता दें, इससे पहले कोर्ट ने रिया चक्रवर्ती की जमानत अर्जी खारिज कर दी. रिया की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सुनवाई की गई. जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर लिया. एनसीबी की ओर से कोर्ट में रिया की रिमांड की कॉपी सौंपी गई. हालांकि इसमें इस बात का कहीं भी जिक्र नहीं है कि रिया ने इस बात को स्वीकार किया कि वह ड्रग लेती थी. हालांकि शोविक चक्रवर्ती ने इस बात का खुलासा किया है कि वह ड्रग्स की डिलीवरी में साथ दिया करता था और हर डिलीवरी और उसकी पेमेंट की जानकारी रिया को होती थी.
(इनपुट-आईएएनएस)