मुंबईः अभिनेत्री रवीना टंडन और करीना कपूर खान ने रेडियो शो 'वॉट विमेन वांट' में बातचीत के दौरान हिंदी सिनेमा में उम्र के मुद्दे को उठाया और उस पर चर्चा की.
इंडस्ट्री में मौजूद दोहरेपन की आलोचना करते हुए, नेशनल अवॉर्ड विनिंग अभिनेत्री ने बताया कि कैसे उनके समय में जब हिरोइन एक बार शादी कर लेती थी तो उनकी 'भाभी' वाली इमेज बना दी जाती थी.
बातचीत के दौरान, करीना ने जिक्र किया कि हॉलीवुड में अभिनेत्री हेलेन मिरेन से लेकर मेरिल स्ट्रीप तक सभी फिल्मों में लीड रोल्स प्ले करती हैं.
लेकिन बॉलीवुड में, 40 की उम्र के बाद महिलाओं के लिए फिल्मों में लीड रोल करना एक हद तक सीमित हो जाता है. करीना ने आगे जोड़ा, बहुत से लोग 'औरतों के लिए 40 से 45 की उम्र के ऊपर का रोल' ही नहीं लिखते.
इस पर रवीना ने कहा, 'मुझे लगता है कि यह एक ट्रेंड था. एक पूरा कल्चर कि एक बार हिरोइन की शादी हो जाती है, तो वह 'भाभी' टाइप बन जाती है. वह मर्दों की फैंटेसी में सटीक नहीं बैठती.'
पढ़ें- 'अनेक' में फिर नजर आएगी आयुष्मान-अनुभव की जोड़ी
बदलते ट्रेंड्स के बारे में बात करते हुए नेशनल अवॉर्ड विनिंग अभिनेत्री ने आगे कहा, 'लेकिन अब, मुझे महसूस होता है कि ट्रेंड बदल रहा है. अब हमारे दर्शक भी इसे बस एक और काम मानते हैं. यह हमारे लिए काम है और अच्छी बात है कि इस बारे में बात होती है.'
रवीना ने तारीफ के रूप में कहा, 'चाहे आपकी बहन हो, चाहे लोलो हो, चाहे काजोल, चाहे मैं, चाहे मनीषा और तब्बू, जो भी हमारी उम्र की हैं, बहुत शानदार काम कर रही हैं.'
अभिनेत्री ने अपनी बात को खत्म करते हुए कहा, 'तो, यह सबसे अच्छा समय है. खासकर पिछले 5 सालों में कमाल का वक्त रहा है.'
रवीना काफी समय से फिल्मों से दूर हैं लेकिन अब वह जल्द ही एक्शन-थ्रिलर फिल्म 'केजीएफ 2' में संजय दत्त के साथ नजर आएंगी. वहीं करीना कपूर खान भी आगामी कॉमेडी-ड्रामा फिल्म 'अंग्रेजी मीडियम' में अहम भूमिका निभाती हुई दिखेंगी.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
इरफान खान, डिंपल कपाड़िया, दीपक डोबरियाल, राधिका मदान और रणवीर शौरी स्टारर होमी अदजानिया की फिल्म 13 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है.