ETV Bharat / sitara

जायरा के बॉलीवुड छोड़ने पर बोलीं रवीना 'अपने पिछड़े विचार अपने पास ही रखें'

फिल्म 'दंगल' में काम कर चुकीं जायरा वसीम ने रविवार सुबह बॉलीवुड छोड़ने की बात कहकर सभी को चौंका दिया. उन्होंने कहा कि उनके धार्मिक होने में उनका काम (एक्टिंग) आड़े आ रहा है. इस पर अब एक्ट्रेस रवीना टंडन ने ट्वीट करके अपना गुस्सा जाहिर किया है.

raveena react on zaira wasim
author img

By

Published : Jul 1, 2019, 11:17 AM IST

मुंबई: फिल्म 'दंगल' से अपनी पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस जायरा वसीम जल्द ही फिल्म 'द स्काई इज पिंक' में नज़र आने वाली थीं. लेकिन इस फिल्म के रिलीज होने से पहले ही जायरा ने सोशल मीडिया पर बॉलीवुड छोड़ने का ऐलान कर दिया. जिसपर तमाम लोगों के साथ-साथ एक्ट्रेस रवीना टंडन की भी प्रतिक्रिया सामने आई है.

दरअसल, रवीना इस बात से नाराज दिखीं कि जिस इंडस्ट्री के कारण जायरा को इतनी पहचान मिली उसके लिए ही उन्होंने अपनी पोस्ट में कई तरह की बातें लिखीं.

रवीना ने ट्वीट किया, 'दो फिल्म पुराने लोग अगर उन्हें सबकुछ देने वाली इंडस्ट्री के प्रति एहसान फरामोश होते हैं तो इससे कोई फर्क नहीं पड़ता. उम्मीद करती हूं कि वे बस सम्मान के साथ चले जाएं और अपने पिछड़े विचार अपने पास ही रखें'

  • Doesn’t matter if two film olds are ungrateful to the industry that have given them all. Just wish they’d exit gracefully and keep their regressive views to themselves .

    — Raveena Tandon (@TandonRaveena) June 30, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
जायरा वसीम के बॉलीवुड छोड़ने के निर्णय ने सभी को हैरान कर दिया. बांग्लादेशी लेखिका तस्लीमा नसरीन ने भी धर्म की वजह से बॉलीवुड छोड़ने के फैसले को बेवकूफी भरा निर्णय बताया है.

Read More: जायरा वसीम ने बॉलीवुड को कहा अलविदा, आखिर क्या है वजह?

ट्विटर पर जायरा वसीम के फैसले की आलोचना करते हुए तस्लीमा ने लिखा है 'मेरे रोंगटे खड़े हो गए!'

उन्होंने कहा, "बॉलीवुड की प्रतिभाशाली एक्ट्रेस जायरा वसीम अब अभिनय छोड़ना चाहती हैं क्योंकि उन्हें लगता है कि उनके अभिनय करियर ने अल्लाह में उनके विश्वास को लगभग खत्म कर दिया है. क्या नैतिक निर्णय है! मुस्ल‍िम समुदाय की कई प्रतिभाएं बुर्के के अंधेरे में जाने को मजबूर हैं.'

  • Oh My Goosebumps! Bollywood’s talented actress Zaria Wasim now wants to quit acting because she thinks her acting career almost destroyed her faith in Allah. What a moronic decision! So many talents in Muslim community are forced to go under the darkness of the burqa.

    — taslima nasreen (@taslimanasreen) June 30, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
बता दें कि बीते दिन जायरा वसीम ने अपने सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक इमोशनल नोट पोस्ट कर के बॉलीवुड इंडस्ट्री छोड़ने का ऐलान किया. जायरा ने अपने पोस्ट में बताया कि 5 साल पहले उनके बॉलीवुड में कदम रखने के फैसले ने किस तरह उनकी लाइफ को बदल दिया है. उनको जो भी पहचान मिली है वो उससे बहुत खुश हैं. फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ने के बाद उन्हें लोगों का काफी प्यार और सपोर्ट मिला है. लेकिन जायरा का मानना है कि एक्ट्रेस बनने की वजह से वह अपने इस्लाम धर्म से दूर होती जा रही हैं.उन्होंने सोशल मीडिया पर 6 पन्ने की चिट्ठी लिखी है, जिसमें उन्होंने कुरान का भी जिक्र किया है. उनका कहना है कि यह रास्ता उन्हें अल्लाह से दूर कर रहा है. हालांकि सोशल मीडिया पर फैन्स के बीच यह भी चर्चा है कि जायरा ने यह पोस्ट किसी दबाव में लिखा है.

मुंबई: फिल्म 'दंगल' से अपनी पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस जायरा वसीम जल्द ही फिल्म 'द स्काई इज पिंक' में नज़र आने वाली थीं. लेकिन इस फिल्म के रिलीज होने से पहले ही जायरा ने सोशल मीडिया पर बॉलीवुड छोड़ने का ऐलान कर दिया. जिसपर तमाम लोगों के साथ-साथ एक्ट्रेस रवीना टंडन की भी प्रतिक्रिया सामने आई है.

दरअसल, रवीना इस बात से नाराज दिखीं कि जिस इंडस्ट्री के कारण जायरा को इतनी पहचान मिली उसके लिए ही उन्होंने अपनी पोस्ट में कई तरह की बातें लिखीं.

रवीना ने ट्वीट किया, 'दो फिल्म पुराने लोग अगर उन्हें सबकुछ देने वाली इंडस्ट्री के प्रति एहसान फरामोश होते हैं तो इससे कोई फर्क नहीं पड़ता. उम्मीद करती हूं कि वे बस सम्मान के साथ चले जाएं और अपने पिछड़े विचार अपने पास ही रखें'

  • Doesn’t matter if two film olds are ungrateful to the industry that have given them all. Just wish they’d exit gracefully and keep their regressive views to themselves .

    — Raveena Tandon (@TandonRaveena) June 30, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
जायरा वसीम के बॉलीवुड छोड़ने के निर्णय ने सभी को हैरान कर दिया. बांग्लादेशी लेखिका तस्लीमा नसरीन ने भी धर्म की वजह से बॉलीवुड छोड़ने के फैसले को बेवकूफी भरा निर्णय बताया है.

Read More: जायरा वसीम ने बॉलीवुड को कहा अलविदा, आखिर क्या है वजह?

ट्विटर पर जायरा वसीम के फैसले की आलोचना करते हुए तस्लीमा ने लिखा है 'मेरे रोंगटे खड़े हो गए!'

उन्होंने कहा, "बॉलीवुड की प्रतिभाशाली एक्ट्रेस जायरा वसीम अब अभिनय छोड़ना चाहती हैं क्योंकि उन्हें लगता है कि उनके अभिनय करियर ने अल्लाह में उनके विश्वास को लगभग खत्म कर दिया है. क्या नैतिक निर्णय है! मुस्ल‍िम समुदाय की कई प्रतिभाएं बुर्के के अंधेरे में जाने को मजबूर हैं.'

  • Oh My Goosebumps! Bollywood’s talented actress Zaria Wasim now wants to quit acting because she thinks her acting career almost destroyed her faith in Allah. What a moronic decision! So many talents in Muslim community are forced to go under the darkness of the burqa.

    — taslima nasreen (@taslimanasreen) June 30, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
बता दें कि बीते दिन जायरा वसीम ने अपने सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक इमोशनल नोट पोस्ट कर के बॉलीवुड इंडस्ट्री छोड़ने का ऐलान किया. जायरा ने अपने पोस्ट में बताया कि 5 साल पहले उनके बॉलीवुड में कदम रखने के फैसले ने किस तरह उनकी लाइफ को बदल दिया है. उनको जो भी पहचान मिली है वो उससे बहुत खुश हैं. फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ने के बाद उन्हें लोगों का काफी प्यार और सपोर्ट मिला है. लेकिन जायरा का मानना है कि एक्ट्रेस बनने की वजह से वह अपने इस्लाम धर्म से दूर होती जा रही हैं.उन्होंने सोशल मीडिया पर 6 पन्ने की चिट्ठी लिखी है, जिसमें उन्होंने कुरान का भी जिक्र किया है. उनका कहना है कि यह रास्ता उन्हें अल्लाह से दूर कर रहा है. हालांकि सोशल मीडिया पर फैन्स के बीच यह भी चर्चा है कि जायरा ने यह पोस्ट किसी दबाव में लिखा है.
Intro:Body:

मुंबई: फिल्म 'दंगल' से अपनी पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस जायरा वसीम जल्द ही फिल्म 'द स्काई इज पिंक' में नज़र आने वाली थीं. लेकिन इस फिल्म के रिलीज होने से पहले ही जायरा ने सोशल मीडिया पर बॉलीवुड छोड़ने का ऐलान कर दिया. जिसपर तमाम लोगों के साथ-साथ एक्ट्रेस रवीना टंडन की भी प्रतिक्रिया सामने आई है. 

दरअसल, रवीना इस बात से नाराज दिखीं कि जिस इंडस्ट्री के कारण जायरा को इतनी पहचान मिली उसके लिए ही उन्होंने अपनी पोस्ट में कई तरह की बातें लिखीं.

रवीना ने ट्वीट किया, 'दो फिल्म पुराने लोग अगर उन्हें सबकुछ देने वाली इंडस्ट्री के प्रति एहसान फरामोश होते हैं तो इससे कोई फर्क नहीं पड़ता. उम्मीद करती हूं कि वे बस सम्मान के साथ चले जाएं और अपने पिछड़े विचार अपने पास ही रखें' 

जायरा वसीम के बॉलीवुड छोड़ने के निर्णय ने सभी को हैरान कर दिया. बांग्लादेशी लेखिका तस्लीमा नसरीन ने भी धर्म की वजह से बॉलीवुड छोड़ने के फैसले को बेवकूफी भरा निर्णय बताया है. 

ट्विटर पर जायरा वसीम के फैसले की आलोचना करते हुए तस्लीमा ने लिखा है 'मेरे रोंगटे खड़े हो गए!'

उन्होंने कहा, "बॉलीवुड की प्रतिभाशाली एक्ट्रेस जायरा वसीम अब अभिनय छोड़ना चाहती हैं क्योंकि उन्हें लगता है कि उनके अभिनय करियर ने अल्लाह में उनके विश्वास को लगभग खत्म कर दिया है. क्या नैतिक निर्णय है! मुस्ल‍िम समुदाय की कई प्रतिभाएं बुर्के के अंधेरे में जाने को मजबूर हैं.'

बता दें कि बीते दिन जायरा वसीम ने अपने सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक इमोशनल नोट पोस्ट कर के बॉलीवुड इंडस्ट्री छोड़ने का ऐलान किया. 

जायरा ने अपने पोस्ट में बताया कि 5 साल पहले उनके बॉलीवुड में कदम रखने के फैसले ने किस तरह उनकी लाइफ को बदल दिया है. उनको जो भी पहचान मिली है वो उससे बहुत खुश हैं. फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ने के बाद उन्हें लोगों का काफी प्यार और सपोर्ट मिला है. लेकिन जायरा का मानना है कि एक्ट्रेस बनने की वजह से वह अपने इस्लाम धर्म से दूर होती जा रही हैं.

उन्होंने सोशल मीडिया पर 6 पन्ने की चिट्ठी लिखी है, जिसमें उन्होंने कुरान का भी जिक्र किया है. उनका कहना है कि यह रास्ता उन्हें अल्लाह से दूर कर रहा है. हालांकि सोशल मीडिया पर फैन्स के बीच यह भी चर्चा है कि जायरा ने यह पोस्ट किसी दबाव में लिखा है.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.