ETV Bharat / sitara

SRK को रवीना लगतीं हैं 'बेस्ट-सेंटेड हिरोइन', अभिनेत्री ने किया खुलासा - SRK को रवीना लगतीं हैं बेस्ट-सेंटेड हिरोइन

बॉलीवुड डीवा रवीना टंडन ने हाल ही में एक रियलिटी शो के दौरान बताया कि शाहरूख खान को लगता है कि वह 'बेस्ट-सेंटेड हिरोइन' हैं और अभिनेता उनकी खूशबू सूंघने उनके करीब आते थे.

Raveena says SRK thinks she's the best-scented heroine
author img

By

Published : Nov 25, 2019, 8:18 AM IST

मुंबईः बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन ने कहा कि सुपरस्टार शाहरूख खान को लगता है कि वह 'बेस्ट-सेंटेंड'(जिनकी खूशबू सबसे अच्छा हो) हिरोइन हैं.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अभिनेत्री ने कहा, 'हम जब भी साथ होते हैं, पब्लिक में या और कहीं तो वह अनिल(ठडानी, रवीना के पति) को कहता है, तुम्हारे पास तुम्हारी पत्नी के रूप में बेस्ट-सेंटेड हिरोइन है. उसने कहा कि जब भी मैं इनके साथ काम करता हूं, मैं अक्सर उनके करीब जाता हूं और उनकी खूशबू की महक सूंघता हूं.'

अभिनेत्री ने इस सीक्रेट का रियलिटी शो 'द लव लाफ लिव शो' में खुलासा किया. शो पर, अभिनेत्री बाकी कई चीजों के बारे में भी बता की, जिसमें सोशल मीडिया और उनके लिए उनके परिवार का महत्तव आदि बातें शामिल थीं.

पढ़ें- के-पॉप सिंगर गू हारा की सियोल में हुई संदिग्ध हालत में मौत

रवीना 90 के दशक की बॉलीवुड की टॉप की हिरोइन्स में से एक रहीं हैं और उन्होंने अक्षय कुमार और गोविंदा के साथ अपने समय में ब्लॉकबस्टर हिट फिल्में दीं हैं. अभिनेत्री ने शाहरूख खान के साथ रमेश सिप्पी की 1995 की फिल्म 'जमाना दिवाना' और काफी लेट रिलीज हुई फिल्म 'ये लम्हे जुदा के' में काम किया है.

अभिनेत्री ने कल्पना लाजमी की 2001 में रिलीज हुई फिल्म 'दामन' में अपने रोल के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का नेशनल अवॉर्ड भी जीता है.

रवीना टंडन ने अपने बॉलीवुड करियर में अनेकों हिट फिल्म दीं जिनमें से 'मोहरा'(1994), 'अंदाज अपना अपना'(1994), 'शूल'(1999) 'खिलाड़ियों का खिलाड़ी'(1996), 'दूल्हे राजा'(1998), 'सत्ता'(2003), 'दामन'(2001), 'लाडला'(1994), 'गुलाम-ए-मुस्तफा'(1997), 'आतिश'(1994), 'अक्स'(2001), 'जिद्दी'(1997), 'पत्थर के फूल'(1991) आदि बेस्ट फिल्में रहीं हैं.

इनपुट्स- आईएएनएस

मुंबईः बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन ने कहा कि सुपरस्टार शाहरूख खान को लगता है कि वह 'बेस्ट-सेंटेंड'(जिनकी खूशबू सबसे अच्छा हो) हिरोइन हैं.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अभिनेत्री ने कहा, 'हम जब भी साथ होते हैं, पब्लिक में या और कहीं तो वह अनिल(ठडानी, रवीना के पति) को कहता है, तुम्हारे पास तुम्हारी पत्नी के रूप में बेस्ट-सेंटेड हिरोइन है. उसने कहा कि जब भी मैं इनके साथ काम करता हूं, मैं अक्सर उनके करीब जाता हूं और उनकी खूशबू की महक सूंघता हूं.'

अभिनेत्री ने इस सीक्रेट का रियलिटी शो 'द लव लाफ लिव शो' में खुलासा किया. शो पर, अभिनेत्री बाकी कई चीजों के बारे में भी बता की, जिसमें सोशल मीडिया और उनके लिए उनके परिवार का महत्तव आदि बातें शामिल थीं.

पढ़ें- के-पॉप सिंगर गू हारा की सियोल में हुई संदिग्ध हालत में मौत

रवीना 90 के दशक की बॉलीवुड की टॉप की हिरोइन्स में से एक रहीं हैं और उन्होंने अक्षय कुमार और गोविंदा के साथ अपने समय में ब्लॉकबस्टर हिट फिल्में दीं हैं. अभिनेत्री ने शाहरूख खान के साथ रमेश सिप्पी की 1995 की फिल्म 'जमाना दिवाना' और काफी लेट रिलीज हुई फिल्म 'ये लम्हे जुदा के' में काम किया है.

अभिनेत्री ने कल्पना लाजमी की 2001 में रिलीज हुई फिल्म 'दामन' में अपने रोल के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का नेशनल अवॉर्ड भी जीता है.

रवीना टंडन ने अपने बॉलीवुड करियर में अनेकों हिट फिल्म दीं जिनमें से 'मोहरा'(1994), 'अंदाज अपना अपना'(1994), 'शूल'(1999) 'खिलाड़ियों का खिलाड़ी'(1996), 'दूल्हे राजा'(1998), 'सत्ता'(2003), 'दामन'(2001), 'लाडला'(1994), 'गुलाम-ए-मुस्तफा'(1997), 'आतिश'(1994), 'अक्स'(2001), 'जिद्दी'(1997), 'पत्थर के फूल'(1991) आदि बेस्ट फिल्में रहीं हैं.

इनपुट्स- आईएएनएस

Intro:Body:

SRK को रवीना लगतीं हैं 'बेस्ट-सेंटेड हिरोइन', अभिनेत्री ने किया खुलासा

मुंबईः बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन ने कहा कि सुपरस्टार शाहरूख खान को लगता है कि वह 'बेस्ट-सेंटेंड'(जिनकी खूशबू सबसे अच्छा हो) हिरोइन हैं.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अभिनेत्री ने कहा, 'हम जब भी साथ होते हैं, पब्लिक में या और कहीं तो वह अनिल(ठडानी, रवीना के पति) को कहता है, तुम्हारे पास तुम्हारी पत्नी के रूप में बेस्ट-सेंटेड हिरोइन है. उसने कहा कि जब भी मैं इनके साथ काम करता हूं, मैं अक्सर उनके करीब जाता हूं और उनकी खूशबू की महक सूंघता हूं.'

अभिनेत्री ने इस सीक्रेट का रियलिटी शो 'द लव लाफ लिव शो' में खुलासा किया. शो पर, अभिनेत्री बाकी कई चीजों के बारे में भी बता की, जिसमें सोशल मीडिया और उनके लिए उनके परिवार का महत्तव आदि बातें शामिल थीं.

रवीना 90 के दशक की बॉलीवुड की टॉप की हिरोइन्स में से एक रहीं हैं और उन्होंने अक्षय कुमार और गोविंदा के साथ अपने समय में ब्लॉकबस्टर हिट फिल्में दीं हैं. अभिनेत्री ने शाहरूख खान के साथ रमेश सिप्पी की 1995 की फिल्म 'जमाना दिवाना' और काफी लेट रिलीज हुई फिल्म 'ये लम्हे जुदा के' में काम किया है.

अभिनेत्री ने कल्पना लाजमी की 2001 में रिलीज हुई फिल्म 'दामन' में अपने रोल के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का नेशनल अवॉर्ड भी जीता है.

रवीना टंडन ने अपने बॉलीवुड करियर में अनेकों हिट फिल्म दीं जिनमें से 'मोहरा'(1994), 'अंदाज अपना अपना'(1994), 'शूल'(1999) 'खिलाड़ियों का खिलाड़ी'(1996), 'दूल्हे राजा'(1998), 'सत्ता'(2003), 'दामन'(2001), 'लाडला'(1994), 'गुलाम-ए-मुस्तफा'(1997), 'आतिश'(1994), 'अक्स'(2001), 'जिद्दी'(1997), 'पत्थर के फूल'(1991) आदि बेस्ट फिल्में रहीं हैं.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.