मुंबई : फर्जी 'फॉलोअर्स और लाइक्स' बनाने से जुड़े सनसनीखेज सोशल मीडिया रैकेट के संबंध में अपनी जांच जारी रखते हुए, मुंबई पुलिस ने रैपर आदित्य प्रतीक सिंह सिसोदिया उर्फ बादशाह सहित कम से कम 20 बड़ी हस्तियों की जांच की है.
आधिकारिक सूत्रों ने शनिवार को यह जानकारी दी. जिसके बाद पिछले महीने रैकेट का भंडाफोड़ हुआ था.
जिसके बाद क्राइम इंटेलिजेंस यूनिट (सीआईयू) के द्वारा शुक्रवार को बादशाह से10 घंटे की लंबी पूछताछ हुई थी.
पूछताछ के बाद मुंबई पुलिस का कहना है कि बादशाद ने कुबूल किया है कि उन्होंने अपने एक गाने के वीडियो के व्यूज बढ़ाने के लिए 72 लाख रुपये खर्च किए थे. 7.2 करोड़ फर्जी व्यूज, 72 लाख में.
बादशाह 24 घंटे में यूट्यूब पर रिकॉर्ड सेट करना चाहते थे. एक लीडिंग पोर्टल से बातचीत करते हुए डिप्टी पुलिस कमिश्नर नंदकुमार ठाकुर कहते हैं कि बादशाह ने खुद हमें बताया है कि वह यूट्यूब पर 24 घंटे में व्यूअरशिप का रिकॉर्ड ब्रेक करना चाहते थे इसलिए उन्होंने एक कंपनी को 72 लाख रुपये दिए.
मालूम हो कि, बादशाह से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने अपने उपर लगे आरोपों को बेबुनियाद बताया. बादशाह ने कहा कि मुंबई पुलिस मुझ पर जो भी आरोप लगा रही है वह झूठे हैं. मैंने ऐसा कुछ भी नहीं किया है.
पढ़ें : सतीश शाह कोविड-19 से हुए थे संक्रमित, ठीक होकर अस्पताल से लौटे घर
फिलहाल मामले की जांच अभी जारी है और बादशाह का मानना है कि सही फैसला जल्द ही सामने आएगा.