मुंबई : अभिनेता रणवीर शौरी ने बृहस्पतिवार को कहा कि उनकी कोरोना वायरस संक्रमण की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है और उन्होंने अपने शुभचिंतकों को धन्यवाद दिया.
48 वर्षीय अभिनेता ने 17 फरवरी को उनके कोविड-19 से संक्रमित होने की सूचना ट्विटर पर साझा करते हुए कहा था कि वह घर पर पृथकवास में रहेंगे.
शौरी ने एक नए ट्वीट में कहा कि यह कहते हुए मुझे खुशी है कि मेरे एक सप्ताह तक पृथक रहने और उपचार के बाद मेरी कोविड जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है. शुभकामनाओं के लिए आप सभी का धन्यवाद. शौरी वर्तमान में कॉमेडी ड्रामा सीरीज 'मेट्रो पार्क' के दूसरे सीजन में नजर आ रहे हैं, जिसकी जनवरी में स्ट्रीमिंग शुरू हुई थी.
पढ़ें :- जैस्मीन भसीन ने कश्मीर में मनाया एली गोनी का जन्मदिन
वह अगली बार संतोष सिवन की अगली फीचर फिल्म 'मुंबईकर' में दिखाई देंगे.