मुंबई : रणवीर सिंह ने 2013 में आई फिल्म 'गोलियों की रासलीला राम-लीला' के सेट की एक तस्वीर शेयर की, जिसमें रणवीर मजेदार तरीके से दीपिका को स्टॉक करते दिख रहे हैं. वहीं, सोशल मीडिया पर यह तस्वीर खूब वायरल हो रही है.
बात ऑनस्क्रीन की हो या ऑफस्क्रीन की रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की केमिस्ट्री लंबे समय से लोगों का दिल जीत रही है. जल्द ही दोनों की पहली वेडिंग ऐनिवर्सरी भी आने वाली है. दोनों ने करीब 6 साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद पिछले साल शादी कर ली थी.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
दोनों की जर्नी काफी खूबसूरत रही है. यह कपल अक्सर सोशल मीडिया पर अपने क्यूट फोटोज और विडियोज शेयर करता रहता है. हाल ही में, रणवीर ने 'राम-लीला' के सेट की एक तस्वीर शेयर की. बता दें, दोनों ऐक्टर्स की साथ में यह पहली फिल्म थी.
इस तस्वीर में साफ दिख रहा है कि दोनों ने शूट के दौरान ब्रेक ले रखा है और यह फोटो उसी समय का लग रहा है. तस्वीर शेयर करते हुए रणवीर सिंह ने लिखा, 'किसी भी कैप्शन की जरूरत नहीं.'
प्रफेशनल फ्रंट की बात करें तो दीपिका और रणवीर अब डायरेक्टर कबीर खान की फिल्म '83' में नजर आएंगे. एक तरफ जहां रणवीर पूर्व क्रिकेटर कपिल देव के रोल में दिखेंगे. वहीं दूसरी तरफ कपिल देव की पत्नी रोमी देव के किरदार में दीपिका पादुकोण नजर आएंगी. आपको बता दें कि दीपिका फिल्म को को-प्रड्यूस भी कर रही हैं.