ETV Bharat / sitara

फिल्म 83 : रणवीर सिंह ने शेयर किया हार्डी संधू का बतौर मदनलाल लुक

आने वाली स्पोर्ट्स-ड्रामा फिल्म 83 से कई लुक पोस्टर शेयर करने के बाद अभिनेता रणवीर सिंह ने शनिवार को सिंगर-एक्टर हार्डी संधू का बतौर मदनलाल लुक पोस्टर शेयर किया है.

ETVbharat
रणवीर सिंह ने शेयर किया हार्डी संधू का बतौर मदनलाल लुक
author img

By

Published : Jan 18, 2020, 3:28 PM IST

मुंबईः रणवीर सिंह स्टारर आने वाली स्पोर्ट्स-ड्रामा फिल्म 83 से अभिनेता ने हार्डी संधू का बतौर मदनलाल लुक शेयर किया.

अभिनेता द्वारा शेयर किए गए पोस्टर में यंग मदनलाल लुक में अभिनेता हार्डी संधू अपनी राइटहैंडेंड तेज गेंदबाजी का प्रदर्शन कर रहे हैं.

रणवीर ने पोस्टर अपने इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा, 'पंजाब दा गबरू वीर... पेश है @hardysandhu बतौर डायनामिल मदन लाल.. #यह है 83 @kabirkhankk @deepikapadukone @sarkarshibasish @mantenamadhu.'

रणवीर सिंह की 83 स्क्वाड में यह 8वां लुक पोस्टर है. इससे पहले अभिनेता ने निशांत धय्या का बतौर रॉजर बिन्नी, दिनकर शर्मा का बतौर कीर्ति आजाद, चिराग पाटिल का बतौर संदीप पाटिल, जतिन सरना का बतौर यशपाल शर्मा, साकिब सलीम का बतौर मोहिंदर अमरनाथ, जीवा का बतौर के. श्रीकांत और ताहिर राज भसीन का बौतर लिटिल मास्टर सुनील गावस्कर लुक शेयर किया है.

पढ़ें- फिल्म 83 : रणवीर सिंह ने से शेयर किया जतिन सरना का कैरेक्टर पोस्टर

कबीर खान के निर्देशन में बनी फिल्म 83 इंडियन क्रिकेट टीम के पहली वर्ल्ड कप विजय और उस विजय के डैशिंग कप्तान कपिल देव के बारे में है. फिल्म में दीपिका पादुकोण भी हैं, उन्होंने कपिल देव की पत्नी की भूमिका निभाई है. फिल्म को निर्मित किया है साजिद नडियाडवाला, रिलाइंस एंटरटेनमेंट, फैंटम फिल्म्स और दीपिका पादुकोण ने.

फिल्म में आर. बद्री, हार्डी संधू, चिराग पाटिल, साकिब सलीम, पंकज त्रिपाठी, ताहिर भसीन, एमी व्रिक और साहिल खट्टर इंडियन टीम मेंम्बर्स के अहम किरदार में हैं.

कबीर खान के निर्देशन में बनी फिल्म 10 अप्रैल, 2020 को रिलीज होने वाली है.

मुंबईः रणवीर सिंह स्टारर आने वाली स्पोर्ट्स-ड्रामा फिल्म 83 से अभिनेता ने हार्डी संधू का बतौर मदनलाल लुक शेयर किया.

अभिनेता द्वारा शेयर किए गए पोस्टर में यंग मदनलाल लुक में अभिनेता हार्डी संधू अपनी राइटहैंडेंड तेज गेंदबाजी का प्रदर्शन कर रहे हैं.

रणवीर ने पोस्टर अपने इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा, 'पंजाब दा गबरू वीर... पेश है @hardysandhu बतौर डायनामिल मदन लाल.. #यह है 83 @kabirkhankk @deepikapadukone @sarkarshibasish @mantenamadhu.'

रणवीर सिंह की 83 स्क्वाड में यह 8वां लुक पोस्टर है. इससे पहले अभिनेता ने निशांत धय्या का बतौर रॉजर बिन्नी, दिनकर शर्मा का बतौर कीर्ति आजाद, चिराग पाटिल का बतौर संदीप पाटिल, जतिन सरना का बतौर यशपाल शर्मा, साकिब सलीम का बतौर मोहिंदर अमरनाथ, जीवा का बतौर के. श्रीकांत और ताहिर राज भसीन का बौतर लिटिल मास्टर सुनील गावस्कर लुक शेयर किया है.

पढ़ें- फिल्म 83 : रणवीर सिंह ने से शेयर किया जतिन सरना का कैरेक्टर पोस्टर

कबीर खान के निर्देशन में बनी फिल्म 83 इंडियन क्रिकेट टीम के पहली वर्ल्ड कप विजय और उस विजय के डैशिंग कप्तान कपिल देव के बारे में है. फिल्म में दीपिका पादुकोण भी हैं, उन्होंने कपिल देव की पत्नी की भूमिका निभाई है. फिल्म को निर्मित किया है साजिद नडियाडवाला, रिलाइंस एंटरटेनमेंट, फैंटम फिल्म्स और दीपिका पादुकोण ने.

फिल्म में आर. बद्री, हार्डी संधू, चिराग पाटिल, साकिब सलीम, पंकज त्रिपाठी, ताहिर भसीन, एमी व्रिक और साहिल खट्टर इंडियन टीम मेंम्बर्स के अहम किरदार में हैं.

कबीर खान के निर्देशन में बनी फिल्म 10 अप्रैल, 2020 को रिलीज होने वाली है.
Intro:Body:

फिल्म 83 : रणवीर सिंह ने शेयर किया हार्डी संधू का बतौर मदनलाल लुक

मुंबईः रणवीर सिंह स्टारर आने वाली स्पोर्ट्स-ड्रामा फिल्म 83 से अभिनेता ने हार्डी संधू का बतौर मदनलाल लुक शेयर किया.

अभिनेता द्वारा शेयर किए गए पोस्टर में यंग मदनलाल लुक में अभिनेता हार्डी संधू अपनी राइटहैंडेंड तेज गेंदबाजी का प्रदर्शन कर रहे हैं.

रणवीर ने पोस्टर अपने इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा, 'पंजाब दा गबरू वीर... पेश है @hardysandhu बतौर डायनामिल मदन लाल.. #यह है 83 @kabirkhankk @deepikapadukone @sarkarshibasish @mantenamadhu.'

रणवीर सिंह की 83 स्क्वाड में यह 8वां लुक पोस्टर है. इससे पहले अभिनेता ने निशांत धय्या का बतौर रॉजर बिन्नी, दिनकर शर्मा का बतौर कीर्ति आजाद, चिराग पाटिल का बतौर संदीप पाटिल, जतिन सरना का बतौर यशपाल शर्मा, साकिब सलीम का बतौर मोहिंदर अमरनाथ, जीवा का बतौर के. श्रीकांत और ताहिर राज भसीन का बौतर लिटिल मास्टर सुनील गावस्कर लुक शेयर किया है.

कबीर खान के निर्देशन में बनी फिल्म 83 इंडियन क्रिकेट टीम के पहली वर्ल्ड कप विजय और उस विजय के डैशिंग कप्तान कपिल देव के बारे में है. फिल्म में दीपिका पादुकोण भी हैं, उन्होंने कपिल देव की पत्नी की भूमिका निभाई है. फिल्म को निर्मित किया है साजिद नडियाडवाला, रिलाइंस एंटरटेनमेंट, फैंटम फिल्म्स और दीपिका पादुकोण ने.

फिल्म में आर. बद्री, हार्डी संधू, चिराग पाटिल, साकिब सलीम, पंकज त्रिपाठी, ताहिर भसीन, एमी व्रिक और साहिल खट्टर इंडियन टीम मेंम्बर्स के अहम किरदार में हैं.

कबीर खान के निर्देशन में बनी फिल्म 10 अप्रैल, 2020 को रिलीज होने वाली है.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.