ETV Bharat / sitara

रणवीर ने फादर-इन-लॉ प्रकाश पादुकोण पर जताया गर्व

रणवीर सिंह ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर चैंपियनशिप से फादर-इन-लॉ प्रकाश पादुकोण की कुछ तस्वीरों को साझा करते हुए उन पर गर्व महसूस किया. अभिनेता ने उनके लिए एक दिल को छू लेने वाला पोस्ट भी लिखा.

Ranveer Singh, Ranveer Singh news, Ranveer Singh updates, Ranveer Singh is proud of father-in-law Prakash Padukone, रणवीर सिंह, रणवीर सिंह ने प्रकाश पादुकोण पर जताया गर्व, प्रकाश पादुकोण
रणवीर ने फादर-इन-लॉ प्रकाश पादुकोण पर जताया गर्व
author img

By

Published : Mar 23, 2020, 11:51 PM IST

मुंबई : अभिनेता रणवीर सिंह ने सोमवार को अपने फादर-इन-लॉ, बैडमिंटन के दिग्गज प्रकाश पादुकोण की सराहना की, जो 40 साल पहले प्रतिष्ठित ऑल इंग्लैंड को जीतने वाले इस देश के पहले व्यक्ति बनकर उभरे.

23 मार्च 1980 को इंग्लैंड की धरती पर एक भारतीय ने देश का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया. यह कोई और नहीं बल्कि अंग्रेजों की सरजमीं पर पहली बार भारत के लिए ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन चैंपियनशिप का खिताब जीतने वाले प्रकाश पादुकोण थे.

इन्होंने भारतीय बैडमिंटन के परिदृश्य को ही बदल कर रख दिया.

उन्होंने चैंपियनशिप से प्रकाश पादुकोण की कुछ तस्वीरें साझा कीं. तस्वीरों के साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'इस दिन से 40 साल पहले, प्रकाश पादुकोण ने बैडमिंटन का भाग्य हमेशा के लिए बदल दिया. उन्होंने लंदन के वेम्बले एरेना में ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप जीतकर भारतीय खेलों के लिए इतिहास रच दिया.'

इससे पहले प्रकाश पादुकोण की बेटी दीपिका ने अपने पिता के लिए एक दिल को छू लेने वाला पोस्ट लिखा.

दीपिका ने लिखा, 'पापा आपका बैडमिंटन और भारतीय खेल के लिए योगदान अमूल्य है. आपने कई दूसरे लोगों को अपने खेल, समर्पण, प्रतिबद्धता से प्रेरित किया है मुझे आप पर गर्व है.'

  • Pappa,

    Your contribution to Badminton and Indian Sport is immeasurable!

    Thank You for your inspiring display of dedication,discipline,determination and years of hard work!

    They don’t make you like you anymore...

    We love you and are proud of you!

    Thank You for being you!❤️ https://t.co/GjMV7lpd59

    — Deepika Padukone (@deepikapadukone) March 23, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

वर्कफ्रंट की बात करें तो दीपिका और रणवीर कबीर खान की '83' में एक साथ स्क्रीन स्पेस साझा करते हुए दिखाई देंगे.

(इनपुट-आईएएनएस)

मुंबई : अभिनेता रणवीर सिंह ने सोमवार को अपने फादर-इन-लॉ, बैडमिंटन के दिग्गज प्रकाश पादुकोण की सराहना की, जो 40 साल पहले प्रतिष्ठित ऑल इंग्लैंड को जीतने वाले इस देश के पहले व्यक्ति बनकर उभरे.

23 मार्च 1980 को इंग्लैंड की धरती पर एक भारतीय ने देश का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया. यह कोई और नहीं बल्कि अंग्रेजों की सरजमीं पर पहली बार भारत के लिए ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन चैंपियनशिप का खिताब जीतने वाले प्रकाश पादुकोण थे.

इन्होंने भारतीय बैडमिंटन के परिदृश्य को ही बदल कर रख दिया.

उन्होंने चैंपियनशिप से प्रकाश पादुकोण की कुछ तस्वीरें साझा कीं. तस्वीरों के साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'इस दिन से 40 साल पहले, प्रकाश पादुकोण ने बैडमिंटन का भाग्य हमेशा के लिए बदल दिया. उन्होंने लंदन के वेम्बले एरेना में ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप जीतकर भारतीय खेलों के लिए इतिहास रच दिया.'

इससे पहले प्रकाश पादुकोण की बेटी दीपिका ने अपने पिता के लिए एक दिल को छू लेने वाला पोस्ट लिखा.

दीपिका ने लिखा, 'पापा आपका बैडमिंटन और भारतीय खेल के लिए योगदान अमूल्य है. आपने कई दूसरे लोगों को अपने खेल, समर्पण, प्रतिबद्धता से प्रेरित किया है मुझे आप पर गर्व है.'

  • Pappa,

    Your contribution to Badminton and Indian Sport is immeasurable!

    Thank You for your inspiring display of dedication,discipline,determination and years of hard work!

    They don’t make you like you anymore...

    We love you and are proud of you!

    Thank You for being you!❤️ https://t.co/GjMV7lpd59

    — Deepika Padukone (@deepikapadukone) March 23, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

वर्कफ्रंट की बात करें तो दीपिका और रणवीर कबीर खान की '83' में एक साथ स्क्रीन स्पेस साझा करते हुए दिखाई देंगे.

(इनपुट-आईएएनएस)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.