मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह ने शनिवार को अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अपनी आगामी स्पोर्ट्स-ड्रामा फिल्म '83' की नई झलक साझा की, जिसमें उन्होंने अपने हाथों में क्रिकेट वर्ल्ड कप की ट्रॉफी उठा रखी है.
रणवीर इस फिल्म में कपिल देव की भूमिका निभाई है, जिन्होंने 1983 में भारत को पहली बार क्रिकेट वर्ल्ड कप दिलाने वाली राष्ट्रीय टीम के कप्तान थे.
स्पोर्ट्स-ड्रामा फिल्म में दीपिका पादुकोण भी रणवीर के अपोजिट रोल में नजर आएंगी. अभिनेत्री ने कपिल देव की पत्नी रोमी देव का रोल प्ले किया है.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
बीते दिनों में फिल्म से कई कैरेक्टर पोस्टर्स और टीजर भी सामने आए हैं, जिसमें '83' की स्क्वाड और अन्य अहम लोगों के किरदार की झलक दिखाई गई है.
पढ़ें- फिल्म '83' : रोमी देव लुक पोस्ट पर दीपिका हुईं ट्रोल
फिल्म में ताहिर राज भसीन बतौर सुनील गावस्कर, जीवा बतौर के. श्रीकांत, शाकिब सलीम बतौर मोहिंदर अमरनाथ, जतिन सरना बतौर यशपाल शर्मा, चिराग पाटिल बतौर संदीप पाटिल, दिनकर शर्मा बतौर कीर्ति आजाद और निशांत दहिया बतौर रॉजर बिन्नी, हार्डी संधू बतौर मदन लाल, साहिल खट्टर बतौर सैयद किरमानी, एमी व्रिक बतौर बलविंद सिंह संधू और आदिनाथ एम कोठारो बतौर दिलीप वेंगसरकार, धैर्य करवा बतौर रवि शास्त्री और आर बद्री बतौर सुनील वॉल्सन के साथ पंकज त्रिपाठी बतौर पीआर मान सिंह भी अहम भूमिका निभा रहे हैं.
कबीर खान के निर्देशन में बनी साजिद नडियाडवाला द्वारा निर्मित फिल्म 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
(इनपुट्स- एएनआई)