मुंबई: बॉलीवुड में अपने अलग अंदाज से हमेशा चर्चे में बने रहने वाले अभिनेता रणवीर सिंह ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में 9 साल पूरे कर लिए हैं. यह उनके फैंस के लिए कल की तरह लग सकता है, लेकिन बॉलीवुड के हार्टथ्रोब रणवीर सिंह ने मंगलवार को इंडस्ट्री में नौ साल पूरे किए.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
पढ़ें: रणवीर ने शेयर की बचपन की तस्वीर, इस अभिनेत्री ने कहा-'क्यूटी'
'लेडीज वर्सेस रिकी बहल' अभिनेता ने अपनी पहली ब्लॉकबस्टर हिट 'बैंड बाजा बारात' से एक झलक अपने इंस्टाग्राम अकांउट पर शेयर किया है. तस्वीर के साथ अभिनेता ने कैप्शन में लिखा, 'यह सब 9 साल का सपना था.'
यश राज बैनर के तहत निर्मित, 'बैंड बाजा बारात' अनुष्का शर्मा के साथ उनकी पहली फ्लिक थी. जिसकी सभी ने जमकर तारीफ की थी. फिल्म में उन्होंने बिट्टू के लिए एक कॉमन कॉलेज पास की भूमिका निभाई, जिसके पास उच्च आशाएं और बड़े सपने हैं, जो एक जाना माना नाम बन गया, क्योंकि उन्होंने अपना करियर एक वेडिंग प्लानर के रूप में शुरू किया, जिसमें अनुष्का द्वारा निभाया गए किरदार का नाम श्रुति था.
बात करें अभिनेता के वर्कफ्रंट की तो, रणवीर को आखिरी बार आलिया भट्ट के साथ ब्लॉकबस्टर हिट 'गली बॉय' में देखा गया था. फिलहाल वह अपनी आगामी फिल्म '83' में नजर आएंगे. जिसमें वह क्रिकेटर कपिल देव का किरदार निभाएंगे. उनकी यह फिल्म 1983 में हुए वर्ल्ड कप में भारतीय क्रिकेट टीम को मिली जीत पर आधारित है. इस फिल्म में उनके साथ एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण भी नजर आएंगी.
दोनों की शादी के बाद यह पहली फिल्म होगी, जिसमें दोनों साथ नजर आएंगे.उनकी एक और आगामी फिल्म 'जयेश भाई जोरदार' आने वाली है. जिसका पहला पोस्टर अभी कुछ दिन पहले आउट हुआ था. यह फिल्म उनकी '83' के बाद रिलीज होगी. जिसका निर्देशन दिव्यांग ठक्कर ने किया है तो वहीं इसके निर्माता मनीष शर्मा हैं. उनकी यह फिल्म कॉमेडी ड्रामा पर आधारित होगी.
रणवीर ने कुछ रोज पहले ही अपने सबसे खास दोस्त अर्जुन कपूर के साथ एक तस्वीर शेयर की थी. जिसमें उन्होंने अर्जुन को गले लगाया था. साथ अर्जुन की फिल्म पानीपत के लिए शुभकामनाएं दी थीं.
इनपुट-एएनआई