ETV Bharat / sitara

रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण खरीदेंगे IPL टीम, दिनेश कार्तिक ने ली चुटकी

author img

By

Published : Oct 22, 2021, 3:22 PM IST

आईपीएल की गवर्निंग बॉडी ने हाल ही में अगले सीजन के लिए दो नई टीमों के अधिकार के लिए बोली आमंत्रित की थी. इस खबर के साथ रणवीर और दीपिका के आईपीएल टीम के लिए बोली लगाने की खबर वायरल हो रही है. इस खबर को सुनने के बाद टीम इंडिया के धुरंधर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने रणवीर सिंह की चुटकी ली है.

रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण
रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण

हैदराबाद : बॉलीवुड और क्रिकेट का शुरुआती दौर से ही खास तरह का कनेक्शन रहा है. इसमें दिलचस्पी तब से ज्यादा बढ़ गई है जब से बॉलीवुड स्टार्स ने इंडियन प्रीमियर लीग में खुद की टीम उतारनी शुरू की थी. शाहरुख खान, जूही चावला और प्रीति जिंटा पहले ही क्रिकेट की दुनिया जुड़े हुए हैं. अब इस कड़ी में बॉलीवुड के मशहूर कपल रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण का नाम भी जुड़ने जा रहा है. गौरतलब है कि रणवीर-दीपिका अगले साल 2022 में होने वाले आईपीएल (2022) सेशन के लिए एक टीम की बोली लगा सकते हैं.

आईपीएल की गवर्निंग बॉडी ने हाल ही में अगले सीजन के लिए दो नई टीमों के अधिकार के लिए बोली आमंत्रित की थी. इस खबर के साथ रणवीर और दीपिका के आईपीएल टीम के लिए बोली लगाने की खबर वायरल हो रही है. इस खबर को सुनने के बाद टीम इंडिया के धुरंधर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने रणवीर सिंह की चुटकी ली है.

दिनेश कार्तिक ने किया ट्वीट

दिनेश कार्तिक ने ट्वीट कर लिखा है, 'रणवीर की मालिकाना हक वाली टीम की जर्सी देखने लायक होगी.' बता दें, दिनेश कार्तिक ने ऐसा इसलिए लिखा है कि क्योंकि रणवीर सिंह को उनके अतरंगी फैशन के लिए जाना जाता है. ऐसे में टीम की जर्सी को लेकर भी कुछ ना कुछ चौंकाने वाली चीजें सामने आने की संभावना है.

इस दिन शुरू होगी नीलामी

बता दें, आईपीएल में शाहरुख खान और प्रीति जिंटा जैसे बॉलीवुड कलाकारों की टीम पहले से ही मौजूद है. ऐसे में रणवीर और दीपिका का नाम भी इस लिस्ट में जुड़ने वाला है.

गौरतलब है कि आगामी 25 अक्टूबर से आईपीएल टीम की बोली प्रक्रिया दुबई में शुरू होने जा रही है. शाहरुख खान साल 2008 में शुरू हुए आईपीएल में टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के मालिक हैं. बता दें, हालिया सीजन 14 में चेन्नई ने कोलकाता नाइट राइडर्स को हराकर खिताब अपने नाम किया था.

ये भी पढे़ं : शर्लिन चोपड़ा ने क्यों कहा राज कुंद्रा के खिलाफ आवाज उठाने की हिम्मत नहीं थी अब हिम्मत आ गई है?

हैदराबाद : बॉलीवुड और क्रिकेट का शुरुआती दौर से ही खास तरह का कनेक्शन रहा है. इसमें दिलचस्पी तब से ज्यादा बढ़ गई है जब से बॉलीवुड स्टार्स ने इंडियन प्रीमियर लीग में खुद की टीम उतारनी शुरू की थी. शाहरुख खान, जूही चावला और प्रीति जिंटा पहले ही क्रिकेट की दुनिया जुड़े हुए हैं. अब इस कड़ी में बॉलीवुड के मशहूर कपल रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण का नाम भी जुड़ने जा रहा है. गौरतलब है कि रणवीर-दीपिका अगले साल 2022 में होने वाले आईपीएल (2022) सेशन के लिए एक टीम की बोली लगा सकते हैं.

आईपीएल की गवर्निंग बॉडी ने हाल ही में अगले सीजन के लिए दो नई टीमों के अधिकार के लिए बोली आमंत्रित की थी. इस खबर के साथ रणवीर और दीपिका के आईपीएल टीम के लिए बोली लगाने की खबर वायरल हो रही है. इस खबर को सुनने के बाद टीम इंडिया के धुरंधर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने रणवीर सिंह की चुटकी ली है.

दिनेश कार्तिक ने किया ट्वीट

दिनेश कार्तिक ने ट्वीट कर लिखा है, 'रणवीर की मालिकाना हक वाली टीम की जर्सी देखने लायक होगी.' बता दें, दिनेश कार्तिक ने ऐसा इसलिए लिखा है कि क्योंकि रणवीर सिंह को उनके अतरंगी फैशन के लिए जाना जाता है. ऐसे में टीम की जर्सी को लेकर भी कुछ ना कुछ चौंकाने वाली चीजें सामने आने की संभावना है.

इस दिन शुरू होगी नीलामी

बता दें, आईपीएल में शाहरुख खान और प्रीति जिंटा जैसे बॉलीवुड कलाकारों की टीम पहले से ही मौजूद है. ऐसे में रणवीर और दीपिका का नाम भी इस लिस्ट में जुड़ने वाला है.

गौरतलब है कि आगामी 25 अक्टूबर से आईपीएल टीम की बोली प्रक्रिया दुबई में शुरू होने जा रही है. शाहरुख खान साल 2008 में शुरू हुए आईपीएल में टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के मालिक हैं. बता दें, हालिया सीजन 14 में चेन्नई ने कोलकाता नाइट राइडर्स को हराकर खिताब अपने नाम किया था.

ये भी पढे़ं : शर्लिन चोपड़ा ने क्यों कहा राज कुंद्रा के खिलाफ आवाज उठाने की हिम्मत नहीं थी अब हिम्मत आ गई है?

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.