ETV Bharat / sitara

एक्शन सीक्वेंस फिल्माने के लिए बेकरार हो रहे थे रोहित : रणवीर - एक्शन सीक्वेंस फिल्माने के लिए बेकरार हो रहे थे रोहित

अभिनेता रणवीर सिंह फिलहाल एक्शन सीक्वेंस के मास्टर रोहित शेट्टी के साथ फिल्म 'सर्कस' की शूटिंग कर रहे हैं. अभिनेता ने हाल ही में खुलासा किया है कि रोहित शेट्टी को लंबे समय से उड़ती हुई कारें और गोलियों की बौछारों के साथ वाले बड़े पैमाने के एक्शन दृश्य की शूटिंग करने की बेकरारी हो रही थी.

Ranveer: Rohit Shetty was itching for elaborate action sequence
एक्शन सीक्वेंस फिल्माने के लिए बेकरार हो रहे थे रोहित : रणवीर
author img

By

Published : Feb 26, 2021, 3:33 PM IST

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह का कहना है कि रोहित शेट्टी बड़े पैमाने पर एक्शन सीक्वेंस को फिल्माने के लिए काफी बेकरार हो रहे थे. रणवीर कहते हैं, 'रोहित सर और मैं एक्शन से भरपूर प्रोजेक्ट पर वापसी कर के बेहद खुश हैं. रोहित सर ने मुझसे मजाक में कहा कि उन्हें लंबे समय से उड़ती हुई कारें और गोलियों की बौछारों के साथ वाले बड़े पैमाने के एक्शन दृश्य की शूटिंग करने की बेकरारी हो रही थी और मैं उनकी इस भावना को बेहतर तरीके से समझ सकता हूं.'

पढ़ें : एक-दूजे की तारीफ करते न थकते रणवीर सिंह और महेश बाबू

उन्होंने आगे कहा, 'आखिरी बार 'सूर्यवंशी' के क्लाइमैक्स के दौरान हमने एक्शन की साथ में शूटिंग की थी, इसलिए हम दोनों के लिए ही इस बार की शूटिंग बेहद संतोषजनक है. बहुत टाइम से एक्शन का कीड़ा काट रहा है हम दोनों को.'

पढ़ें : रणवीर सिंह के साथ 'टैबू बोर्ड गेम' का आनंद ले रहीं दीपिका पादुकोण

बता दें कि दोनों इस वक्त 'सर्कस' पर काम कर रहे हैं.

(इनपुट - आईएएनएस)

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह का कहना है कि रोहित शेट्टी बड़े पैमाने पर एक्शन सीक्वेंस को फिल्माने के लिए काफी बेकरार हो रहे थे. रणवीर कहते हैं, 'रोहित सर और मैं एक्शन से भरपूर प्रोजेक्ट पर वापसी कर के बेहद खुश हैं. रोहित सर ने मुझसे मजाक में कहा कि उन्हें लंबे समय से उड़ती हुई कारें और गोलियों की बौछारों के साथ वाले बड़े पैमाने के एक्शन दृश्य की शूटिंग करने की बेकरारी हो रही थी और मैं उनकी इस भावना को बेहतर तरीके से समझ सकता हूं.'

पढ़ें : एक-दूजे की तारीफ करते न थकते रणवीर सिंह और महेश बाबू

उन्होंने आगे कहा, 'आखिरी बार 'सूर्यवंशी' के क्लाइमैक्स के दौरान हमने एक्शन की साथ में शूटिंग की थी, इसलिए हम दोनों के लिए ही इस बार की शूटिंग बेहद संतोषजनक है. बहुत टाइम से एक्शन का कीड़ा काट रहा है हम दोनों को.'

पढ़ें : रणवीर सिंह के साथ 'टैबू बोर्ड गेम' का आनंद ले रहीं दीपिका पादुकोण

बता दें कि दोनों इस वक्त 'सर्कस' पर काम कर रहे हैं.

(इनपुट - आईएएनएस)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.