ETV Bharat / sitara

इंटरनेट सेनसेशन रानू मंडल को पसंद है लता जी की आवाज - legendary singer lata mangeshkar

वायरल लेडी रानू मंडल जो रातों-रात इंटरनेट सेनसेशन बन गईँ, उन्होंने कहा कि उन्हें लता जी की आवाज बचपन से ही पसंद है.

ranu
author img

By

Published : Sep 14, 2019, 6:53 PM IST

Updated : Sep 30, 2019, 2:49 PM IST

मुंबईः इंटनेट सेनसेशन रानू मंडल ने लेजेंडरी सिंगर लता मंगेश्कर के बारे में अपने विचार साझा किए हैं. उन्होंने कहा कि लता जी हमेशा उनकी सीनियर रहेंगी और उन्हें बचपन से ही लता जी की आवाज बहुत पसंद है.


रानू मंडल ने बताया, "लताजी की उम्र के हिसाब से मैं छोटी थी, हूं और आगे जाकर भी रहूंगी... बचपन से उनकी आवाज पसंद है."

रानू मंडल जिन्होंने बॉलीवुड सिंगर-कंपोजर हिमेश रेशममिया के लिए तीन ट्रैक्स रिकॉर्ड किए हैं, उनका पश्चिम बंगाल के रेलवे स्टेशन राणाघाट पर लताजी का आईकॉनिक गाना एक प्यार का नगमा है वाला वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया और रानू जी रातों-रात स्टार बन गईं.

पढ़ें- इस वजह से हिमेश की आंखों में आए आंसू

जब लता दीदी से रानू मंडल के बारे में पूछा गया था, उन्होंने खुशी जताई थी मगर थोड़ा नाखुश होकर.लता मंगेश्कर ने कहा था, "अगर मेरे नाम और काम से किसी का भला होता है तो मैं अपने-आप को खुशकिस्मत समझती हूं."लता जी ने आगे कहा था, "लेकिन मुझे लगता है कॉपी करना सक्सेस को लंबा नहीं बनाता है. मेरे, किशोर दा, रफी साहब और मुकेश भय्या के गाने गाकर बनने वाले सिंगर्स सिर्फ कुछ ही समय के लिए नाम कमा पाते हैं."

मुंबईः इंटनेट सेनसेशन रानू मंडल ने लेजेंडरी सिंगर लता मंगेश्कर के बारे में अपने विचार साझा किए हैं. उन्होंने कहा कि लता जी हमेशा उनकी सीनियर रहेंगी और उन्हें बचपन से ही लता जी की आवाज बहुत पसंद है.


रानू मंडल ने बताया, "लताजी की उम्र के हिसाब से मैं छोटी थी, हूं और आगे जाकर भी रहूंगी... बचपन से उनकी आवाज पसंद है."

रानू मंडल जिन्होंने बॉलीवुड सिंगर-कंपोजर हिमेश रेशममिया के लिए तीन ट्रैक्स रिकॉर्ड किए हैं, उनका पश्चिम बंगाल के रेलवे स्टेशन राणाघाट पर लताजी का आईकॉनिक गाना एक प्यार का नगमा है वाला वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया और रानू जी रातों-रात स्टार बन गईं.

पढ़ें- इस वजह से हिमेश की आंखों में आए आंसू

जब लता दीदी से रानू मंडल के बारे में पूछा गया था, उन्होंने खुशी जताई थी मगर थोड़ा नाखुश होकर.लता मंगेश्कर ने कहा था, "अगर मेरे नाम और काम से किसी का भला होता है तो मैं अपने-आप को खुशकिस्मत समझती हूं."लता जी ने आगे कहा था, "लेकिन मुझे लगता है कॉपी करना सक्सेस को लंबा नहीं बनाता है. मेरे, किशोर दा, रफी साहब और मुकेश भय्या के गाने गाकर बनने वाले सिंगर्स सिर्फ कुछ ही समय के लिए नाम कमा पाते हैं."
Intro:Body:

इंटरनेट सेनसेशन रानू मंडल को पसंद है लता जी की आवाज

मुंबईः इंटनेट सेनसेशन रानू मंडल ने लेजेंडरी सिंगर लता मंगेश्कर के बारे में अपने विचार साझा किए हैं. उन्होंने कहा कि लता जी हमेशा उनकी सीनियर रहेंगी और उन्हें बचपन से ही लता जी की आवाज बहुत पसंद है.

रानू मंडल ने बताया, "लताजी की उम्र के हिसाब से मैं छोटी थी, हूं और आगे जाकर भी रहूंगी... बचपन से उनकी आवाज पसंद है."

रानू मंडल जिन्होंने बॉलीवुड सिंगर-कंपोजर हिमेश रेशममिया के लिए तीन ट्रैक्स रिकॉर्ड किए हैं, उनका पश्चिम बंगाल के रेलवे स्टेशन राणाघाट पर लताजी का आईकॉनिक गाना एक प्यार का नगमा है वाला वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया और रानू जी रातों-रात स्टार बन गईं.

जब लता दीदी से रानू मंडल के बारे में पूछा गया था, उन्होंने खुशी जताई थी मगर थोड़ा नाखुश होकर.

लता मंगेश्कर ने कहा था, "अगर मेरे नाम और काम से किसी का भला होता है तो मैं अपने-आप को खुशकिस्मत समझती हूं."

लता जी ने आगे कहा था, "लेकिन मुझे लगता है कॉपी करना सक्सेस को लंबा नहीं बनाता है. मेरे, किशोर दा, रफी साहब और मुकेश भय्या के गाने गाकर बनने वाले सिंगर्स सिर्फ कुछ ही समय के लिए नाम कमा पाते हैं."


Conclusion:
Last Updated : Sep 30, 2019, 2:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.