मुंबईः इंटनेट सेनसेशन रानू मंडल ने लेजेंडरी सिंगर लता मंगेश्कर के बारे में अपने विचार साझा किए हैं. उन्होंने कहा कि लता जी हमेशा उनकी सीनियर रहेंगी और उन्हें बचपन से ही लता जी की आवाज बहुत पसंद है.
रानू मंडल ने बताया, "लताजी की उम्र के हिसाब से मैं छोटी थी, हूं और आगे जाकर भी रहूंगी... बचपन से उनकी आवाज पसंद है."
रानू मंडल जिन्होंने बॉलीवुड सिंगर-कंपोजर हिमेश रेशममिया के लिए तीन ट्रैक्स रिकॉर्ड किए हैं, उनका पश्चिम बंगाल के रेलवे स्टेशन राणाघाट पर लताजी का आईकॉनिक गाना एक प्यार का नगमा है वाला वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया और रानू जी रातों-रात स्टार बन गईं.