हैदराबाद : सोशल मीडिया पर रातों-रात वायरल होने वाली रानू मंडल एक बार फिर अपनी गायिकी से चर्चा में हैं. इंटरनेट पर रानू का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देख यूजर्स तौबा-तौबा कर रहे हैं. वायरल हो रहे इस वीडियो में रानू मंडल श्रीलंकाई सिंगर योहानी का सुपरहिट गाना 'मणिके मागे हिथे' गाते दिख रही हैं. अब यूजर्स रानू के इस वीडियो पर जमकर उन्हें ट्रोल कर रहे हैं.
गाना 'मणिके मागे हिथे' गाने वालीं सिंगर योहानी इस गाने से रातोंरात इंटरनेट सेंसेशन बन गई थीं. अब इसी गाने को जब रानू मंडल ने अपने अंदाज में गाया तो वह ट्रोल हो गईं. रानू वायरल हो रहे अपने वीडियो में लाल रंग की टी-शर्ट में हैं.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
यूजर्स ने की रानू मंडल की जमकर खिंचाई
रानू मंडल का 'मणिके मागे हिथे' वाला वीडियो जैसे ही इंटरनेट पर पहुंचा यूजर्स के सिर में दर्द होने लगा और वह इस पर तरह तरह की प्रतिक्रिया देने लगे. एक यूजर ने लिखा, 'रानू ने सुपरहिट गाने का बेड़ा गर्क कर दिया.' एक यूजर लिखता है, 'चक्कर आ रहे हैं भाई इतना जुल्म मत करो'. एक यूजर ने तो हद ही कर दी. इस यूजर ने लिखा, 'गाने की ऐसी लंका लगाई है कि शायद इस गाने वाली सिंगर आत्महत्या ना कर लें.'
कौन हैं रानू मंडल ?
सोशल मीडिया पर रानू मंडल का गाया गाना 'एक प्यार का नगमा है' खूब वायरल हुआ था. इस गाने को सुरों की मल्लिका लता मंगेशकर ने गाया था. रानू ने जब यह गाना गाया, तो वह रातों-रात लोगों की नजरों में आ गईं. रानू इतनी वायरल हुईं कि हिमेश रेशमिया से रहा ना गया और वह रानू को अपने साथ मुंबई ले आए. इसके बाद हिमेश रेशमिया ने अपनी फिल्म 'हैपी हार्डी ऐंड हीर' में रानू को एक गाना भी ऑफर किया. रानू ने हिमेश के साथ गाना 'मेरी-तेरी-कहानी' गाया.
रानू मंडल की बायोपिक
बता दें हाल में खबर आई थी कि रानू मंडल पर बायोपिक बनने जा रही है. सही पढ़ा आपने, जी हां, जो कभी सड़कों पर गाकर अपना पेट पालती थीं, आज उसी रानू मंडल की जिंदगी की असल कहानी लोगों को पर्दे पर देखने को मिलेगी.
इस एक्ट्रेस को मिला रोल
इस बायोपिक को ऋषिकेश मंडल डायरेक्ट करने जा रहे हैं. फिल्म का नाम 'मिस रानू मारिया' होगा. फिल्म में रानू के किरदार में इशिका डे नजर आएंगी. इशिका बांग्ला फिल्में और वेब शो का जाना-माना चेहरा है. इशिका ने ईटाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि बायोपिक की शूटिंग जल्द ही कोलकाता और मुंबई के कई इलाकों में शुरू होगी. फिल्म को उन असल जगह पर फिल्माया जाएगा, जहां रानू ने अपनी जिंदगी के सुख और दुख के पल काटे थे.
ये भी पढे़ं : रानू मंडल पर बनेगी बायोपिक, ये एक्ट्रेस करेगी रोल, हिमेश रेशमिया से चल रही बात