मुंबईः एक्ट्रेस रानी मुखर्जी, जो अपनी अपकमिंग फिल्म 'मर्दानी 2' की रिलीज के लिए तैयारियों में जुटी हैं, उन्होंने मुंबई की सड़कों पर निकलकर ट्रैफिक पुलिस ऑफिसर्स मुलाकात की, उन्हें अपना काम करते हुए देखा और उनसे इस बात पर चर्चा की कि कैसे वे बिना थके हमें सुरक्षित रखने में सक्षम हैं.
रानी ने कहा, 'बहुत सारे क्राइम्स को रोकने में ट्रैफिक पुलिस अहम रोल निभाती है और वे हमें, हमारे परिवारों और बेटियों को बचाने के लिए अपनी ड्यूटी को पूरी इमानदारी और मेहनत से निभाते हैं. मैं कई ट्रैफिक पुलिस ऑफिसर्स से मिली खासकर महिला ऑफिसर्स से, मैंने यह जानने के लिए उनसे मुलाकात की कि कैसे वह हमारे शहर को क्राइम्स से बचाते हैं.'
![Rani Mukerji hits the streets to meet traffic police](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/5349692_rani-3.jpg)
पढ़ें- मुंबई पुलिस के लिए रानी ने रखी 'मर्दानी 2' की स्पेशल स्क्रीनिंग
अभिनेत्री, जो अपकमिंग फिल्म में अपने पुलिस ऑफिसर शिवानी शिवाजी रॉय के किरदार को दोबारा निभा रहीं हैं, उन्होंने अपनी बात में जोड़ा कि वह इन कहानियों को देश के लोगों तक पहुंचाना चाहती हैं.
'मर्दानी 2' के ट्रेलर को देख देश को शॉक भी लगा और उसने लोगों को अपने साथ बांधे भी रखा. बेहतरीन स्टोरीलाइ जो कि औरतों के खिलाफ होने वाले जुविनाइल्स क्राइम्स पर आधारित है, उसने फिल्म को सुपर थ्रिलिंग और सस्पेंस से भरपूर कर दिया है.
![Rani Mukerji hits the streets to meet traffic police](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/5349692_rani-1.jpg)