ETV Bharat / sitara

सोनाक्षी और विवेक अग्निहोत्री के बीच ट्विटर पर हुई बहस, बीच में कूद पड़ीं रंगोली चंदेल - डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री

सोनाक्षी सिन्हा और डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री का ट्विटर पर कुछ बातों को लेकर बहस चल रही थी. विवेक का कहना है कि सोनाक्षी ने इस लॉकडाउन में भी शूटिंग की तो सोनाक्षी ने कहा यह झूठ है. इन सारी बातों पर दोनों के बहस के बीच रंगोली ने भी ट्वीट कर विवेक का साथ दिया.

Rangoli chandel defends vivek agnihotri, vivek agnihotri in controversy with sonakshi sinha, सोनाक्षी सिन्हा, डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री, रंगोली चंदेल
सोनाक्षी और विवेक अग्निहोत्री के बीच ट्विटर पर हुई बहस, बीच में कूद पड़ीं रंगोली चंदेल
author img

By

Published : Apr 14, 2020, 7:29 PM IST

मुंबई : सोनाक्षी सिन्हा औरडायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री के बीच इन दिनों काफी गहमा गहमी चल रही है, क्योंकि विवेक ने सोनाक्षी पर लॉकडाउन में भी शूटिंग करने का आरोप लगाया थाजिसके बाद अभिनेत्री ने भी डायरेक्टर को करारा जवाब दिया था. अब इस मामलेमें कंगना रनौत की बहन रंगोली चंदेल भी कूद पड़ी हैं.

उन्होंने विवेक का बचाव किया है और ट्विटर पर लिखा, ''पेपर का यह सेक्शन जबभी प्रिटिंग के लिए जाता है तो फ्रेश फोटो ही छापता है. अगर विवेक सर ने यहसोचा कि सोनाक्षी जी इस वक्त शूटिंग कर रही हैं तो यह उनकी गलती नहीं है.पेपर को थ्रोबैक या कुछ फोटो के साथ मेंशन करना चाहिए था.''

  • This section of paper carries fresh pics mostly from the day when paper goes for printing, If @vivekagnihotri sir thought Sonakshi ji is shooting it’s not his fault, paper must mention throwback or something... https://t.co/6m26kkobVt

    — Rangoli Chandel (@Rangoli_A) April 13, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

'द ताशकंद फाइल्स' के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने सोनाक्षी सिन्हा पर शूटिंग करने का आरोप लगाया था. डायरेक्टर ने एक पब्लिकेशन से सोनाक्षी की फोटो भी शेयर की और कहा था कि कौन ऐसे वक्त में शूट करता है. इस पर सोमवार के दिन सोनाक्षी ने खुद जवाब दिया था और तस्वीर के पीछे सच्चाई बताते हुए महाराष्ट्र के सीएम और मुंबई पुलिस से अफवाह रोकने के लिए कदम उठाने की अपील भी की थी.

सोनाक्षी ने विवेक के लिए लिखा, ''डायरेक्टर और कई यूनियन्स और फिल्म बॉडीज के सदस्य होने के नाते उम्मीद की जाती है कि आपको पूरी जानकारी हो और जाहिर है क्योंकि स्टूडियोज बंद हैं तो कोई शूटिंग नहीं कर रहा था और यह एक नेशनल लॉकडाउन है और मैं मानती हूं कि क्लासिक फ्रीज फ्रेम का मतलब मुंबई मिरर के टर्म में थ्रोबैक होता है.''

पढ़ें- विवेक ने की सोनाक्षी को ट्रोल करने की कोशिश, सोना ने मांग ली पुलिस से मदद

सोनाक्षी ने अपनी तस्वीर के बारे में बताते हुए कहा कि यह पुरानी तस्वीर 5 नवंबर 2019 के करीब की है और वह दिन उनके लिए बहुत बेहतरीन थे.

मुंबई : सोनाक्षी सिन्हा औरडायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री के बीच इन दिनों काफी गहमा गहमी चल रही है, क्योंकि विवेक ने सोनाक्षी पर लॉकडाउन में भी शूटिंग करने का आरोप लगाया थाजिसके बाद अभिनेत्री ने भी डायरेक्टर को करारा जवाब दिया था. अब इस मामलेमें कंगना रनौत की बहन रंगोली चंदेल भी कूद पड़ी हैं.

उन्होंने विवेक का बचाव किया है और ट्विटर पर लिखा, ''पेपर का यह सेक्शन जबभी प्रिटिंग के लिए जाता है तो फ्रेश फोटो ही छापता है. अगर विवेक सर ने यहसोचा कि सोनाक्षी जी इस वक्त शूटिंग कर रही हैं तो यह उनकी गलती नहीं है.पेपर को थ्रोबैक या कुछ फोटो के साथ मेंशन करना चाहिए था.''

  • This section of paper carries fresh pics mostly from the day when paper goes for printing, If @vivekagnihotri sir thought Sonakshi ji is shooting it’s not his fault, paper must mention throwback or something... https://t.co/6m26kkobVt

    — Rangoli Chandel (@Rangoli_A) April 13, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

'द ताशकंद फाइल्स' के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने सोनाक्षी सिन्हा पर शूटिंग करने का आरोप लगाया था. डायरेक्टर ने एक पब्लिकेशन से सोनाक्षी की फोटो भी शेयर की और कहा था कि कौन ऐसे वक्त में शूट करता है. इस पर सोमवार के दिन सोनाक्षी ने खुद जवाब दिया था और तस्वीर के पीछे सच्चाई बताते हुए महाराष्ट्र के सीएम और मुंबई पुलिस से अफवाह रोकने के लिए कदम उठाने की अपील भी की थी.

सोनाक्षी ने विवेक के लिए लिखा, ''डायरेक्टर और कई यूनियन्स और फिल्म बॉडीज के सदस्य होने के नाते उम्मीद की जाती है कि आपको पूरी जानकारी हो और जाहिर है क्योंकि स्टूडियोज बंद हैं तो कोई शूटिंग नहीं कर रहा था और यह एक नेशनल लॉकडाउन है और मैं मानती हूं कि क्लासिक फ्रीज फ्रेम का मतलब मुंबई मिरर के टर्म में थ्रोबैक होता है.''

पढ़ें- विवेक ने की सोनाक्षी को ट्रोल करने की कोशिश, सोना ने मांग ली पुलिस से मदद

सोनाक्षी ने अपनी तस्वीर के बारे में बताते हुए कहा कि यह पुरानी तस्वीर 5 नवंबर 2019 के करीब की है और वह दिन उनके लिए बहुत बेहतरीन थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.