मुंबईः राणा दग्गुबाती के लिए जब बात मिहिका बजाज के साथ रिलेशनशिप को आगे बढ़ाने की हो तो जाहिर है कि वह ज्यादा देर लगाने में यकीन नहीं रखते हैं. अगर रिपोर्ट्स की मानें तो, 'बाहुबली' स्टार अगस्त में शादी के बंधन में बंध जाएंगे.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, राणा के पिता और तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री के महाबली सुरेश बाबू ने कंफर्म किया कि कपल 8 अगस्त को हैदराबाद में शादी करेंगे.
अगर कोरोना वायरस का साया पूरी दुनिया पर नहीं छाया होता तो दोनों परिवार एक बड़े से वेडिंग रिसेप्शन की योजना बनाते. लेकिन मौजूदा स्थिति को ध्यान में रखते हुए, खतरनाक वायरस को रोकने के लिए जारी किए गए सरकारी निर्देशों के अनुसार ही सेरेमनी की जाएगी.
बिना जानकारी दिए राणा ने मिहिका के साथ 21 मई को रोका कर लिया, वो भी अपनी लेडीलव के 'हां' कहने के सिर्फ 9 दिन बाद.
अभिनेता ने कपल तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए इस रिश्ते को ऑफिशियल किया था. उन्होंने हार्ट इमोजी इस्तेमाल करते हुए लिखा था, 'और इसने हां कह दिया... #मिहिकाबजाज.'
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
कपल ने सोशल मीडिया पर अपने रोके की भी खूबसूरत तस्वीरें भी साझा की, हालांकि यह फैंस के लिए पूरी तरह बहुत बड़ा सर्प्राइज था.
सेरेमनी के लिए कलरफुल और पारंपरिक ड्रेस में तैयार हुए कपल की तस्वीरें साझा करते हुए 'लीडर' अभिनेता ने लिखा, 'और यह आधिकारिक है..'
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
मिहिका, जो मुंबई-आधारित ड्यू ड्रॉप डिजाइन स्टूडियो की संस्थापक हैं, उन्होंने भी इंस्टाग्राम पर तस्वीरें पोस्ट की और लिखा, 'ऑफिशियली मेरा हुआ.'
जब कई लोगों ने अंदाजा लगाया कि कपल ने सगाई कर ली है, तब राणा ने अपनी वाट्सऐप चैट का स्क्रीनशॉट साझा करते हुए साफ किया कि वह सिर्फ रोका था.
पढ़ें- राणा दग्गुबाती ने मिहिका से किया रोका, एक्टर की सभी एक्स गर्लफ्रेंड ने दिया यह रिएक्शन
पहले रिपोर्ट्स आई थीं कि कपल दिसंबर में शादी करेंगे लेकिन लगता है कि दग्गुबाती और बजाज परिवार राणा और मिहिका की जल्द से जल्द शादी करवाना चाहते हैं.