ETV Bharat / sitara

टीवी के मशहूर चेहरे राम कपूर ने शेयर की अपनी वेट लॉस स्टोरी - physical transformation

'बड़े अच्छे लगते हैं' स्टार राम कपूर इन दिनों अपनी फोटो की वजह से सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं.

Ram shares image of his new lean look
author img

By

Published : Jul 11, 2019, 10:13 PM IST

मुंबई : 'बड़े अच्छे लगते हैं' स्टार राम कपूर इन दिनों अपनी फोटो की वजह से सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. चलिए तो आपको बताते हैं कि राम कपूर की इस फोटो में ऐसा खास क्या है? दरअसल बात यह है कि 'बड़े अच्छे लगते हैं' स्टार राम कपूर और अभी वाले राम कपूर में काफी फर्क है.

अभी वाले राम कपूर, पूराने राम कपूर की तरह 55 साल के नहीं दिखते बल्कि वह 25 साल के लड़के दिखते हैं. जी हां....सीरियल में पिता का रोल करने वाले राम कपूर ने अपना अच्छा खासा वजन कम कर लिया है और उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी वेट लॉस के बाद की फोटो भी शेयर की है.

इस फोटो में राम कपूर को देखकर शायद ही कोई पहचान पाए. काफी टाइम से टीवी से दूर राम कपूर का यह मेकओवर लोगों को काफी पसंद आ रहा है. वहीं दूसरी तरफ कई लोग ऐसे हैं जिन्हें पूराने राम ही बड़े अच्छे लगते थे. राम कपूर की पत्नी ने राम की फोटो पर कमेंट करते हुए लिखा है- 'हॉटटटटटट'' राम कपूर से जब वेट लॉस को लेकर सवाल किये गए तो उन्होंने कुछ यह जवाब दिया. 'राम कपूर ने बताया कि वह सुबह जल्दी उठकर बिना कुछ खाए सीधा जिम जाते हैं और वहां काफी टाइम तक वर्कआउट करते हैं.
साथ ही राम ने यह भी बताया कि वह पूरे दिन अपनी कैलरी काउंट करते रहते हैं. और साथ ही वह रोजाना 16 घंटे का उपवास भी करते हैं. जी हां...यह सुनकर अटपटा लग सकता है लेकिन राम ने काफी टफ डाइट फॉलो करते वजन कम किया है. राम ने बताया कि दोपहर और शाम (7-8) घंटे के बीच में ही कुछ खाते हैं.

मुंबई : 'बड़े अच्छे लगते हैं' स्टार राम कपूर इन दिनों अपनी फोटो की वजह से सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. चलिए तो आपको बताते हैं कि राम कपूर की इस फोटो में ऐसा खास क्या है? दरअसल बात यह है कि 'बड़े अच्छे लगते हैं' स्टार राम कपूर और अभी वाले राम कपूर में काफी फर्क है.

अभी वाले राम कपूर, पूराने राम कपूर की तरह 55 साल के नहीं दिखते बल्कि वह 25 साल के लड़के दिखते हैं. जी हां....सीरियल में पिता का रोल करने वाले राम कपूर ने अपना अच्छा खासा वजन कम कर लिया है और उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी वेट लॉस के बाद की फोटो भी शेयर की है.

इस फोटो में राम कपूर को देखकर शायद ही कोई पहचान पाए. काफी टाइम से टीवी से दूर राम कपूर का यह मेकओवर लोगों को काफी पसंद आ रहा है. वहीं दूसरी तरफ कई लोग ऐसे हैं जिन्हें पूराने राम ही बड़े अच्छे लगते थे. राम कपूर की पत्नी ने राम की फोटो पर कमेंट करते हुए लिखा है- 'हॉटटटटटट'' राम कपूर से जब वेट लॉस को लेकर सवाल किये गए तो उन्होंने कुछ यह जवाब दिया. 'राम कपूर ने बताया कि वह सुबह जल्दी उठकर बिना कुछ खाए सीधा जिम जाते हैं और वहां काफी टाइम तक वर्कआउट करते हैं.
साथ ही राम ने यह भी बताया कि वह पूरे दिन अपनी कैलरी काउंट करते रहते हैं. और साथ ही वह रोजाना 16 घंटे का उपवास भी करते हैं. जी हां...यह सुनकर अटपटा लग सकता है लेकिन राम ने काफी टफ डाइट फॉलो करते वजन कम किया है. राम ने बताया कि दोपहर और शाम (7-8) घंटे के बीच में ही कुछ खाते हैं.
Intro:Body:

मुंबई : 'बड़े अच्छे लगते हैं' स्टार राम कपूर इन दिनों अपनी फोटो की वजह से सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. चलिए तो आपको बताते हैं कि राम कपूर की इस फोटो में ऐसा खास क्या है? दरअसल बात यह है कि 'बड़े अच्छे लगते हैं' स्टार राम कपूर और अभी वाले राम कपूर में काफी फर्क है.

अभी वाले राम कपूर, पूराने राम कपूर की तरह 55 साल के नहीं दिखते बल्कि वह 25 साल के लड़के दिखते हैं. जी हां....सीरियल में पिता का रोल करने वाले राम कपूर ने अपना अच्छा खासा वजन कम कर लिया है और उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी वेट लॉस के बाद की फोटो भी शेयर की है.

इस फोटो में राम कपूर को देखकर शायद ही कोई पहचान पाए. काफी टाइम से टीवी से दूर राम कपूर का यह मेकओवर लोगों को काफी पसंद आ रहा है. वहीं दूसरी तरफ कई लोग ऐसे हैं जिन्हें पूराने राम ही बड़े अच्छे लगते थे. 

राम कपूर की पत्नी ने राम की फोटो पर कमेंट करते हुए लिखा है- 'हॉटटटटटट'' राम कपूर से जब वेट लॉस को लेकर सवाल किये गए तो उन्होंने कुछ यह जवाब दिया. 'राम कपूर ने बताया कि वह सुबह जल्दी उठकर बिना कुछ खाए सीधा जिम जाते हैं और वहां काफी टाइम तक वर्कआउट करते हैं.

साथ ही राम ने यह भी बताया कि वह पूरे दिन अपनी कैलरी काउंट करते रहते हैं. और साथ ही वह रोजाना 16 घंटे का उपवास भी करते हैं. जी हां...यह सुनकर अटपटा लग सकता है लेकिन राम ने काफी टफ डाइट फॉलो करते वजन कम किया है. राम ने बताया कि दोपहर और शाम (7-8) घंटे के बीच में ही कुछ खाते हैं.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.