ETV Bharat / sitara

हैप्पी बर्थडे : K अक्षर से ही क्यों फिल्में बनाते हैं राकेश रोशन, जानेंगे तो नहीं होगा यकीन - ऋतिक रोशन की फिल्में

बॉलीवुड के मशहूर फिल्म निर्देशक राकेश रोशन (Rakesh Roshan) आज अपना 72वां जन्मदिन मना रहे हैं. वह 6 सितंबर 1949 को मुंबई में पैदा हुए. उन्होंने हिंदी सिनेमा में बतौर एक्टर कदम रखा था, लेकिन कुछ कमाल नहीं कर सके. राकेश ने निर्देशन में हाथ आजमाया और स्टार बन गए. उनकी अधिकतर फिल्में K अक्षर से शुरू होती है.

राकेश रोशन
राकेश रोशन
author img

By

Published : Sep 6, 2021, 10:49 AM IST

हैदराबाद : बॉलीवुड के मशहूर फिल्म निर्देशक राकेश रोशन (Rakesh Roshan) आज अपना 72वां जन्मदिन मना रहे हैं. वह 6 सितंबर 1949 को मुंबई में पैदा हुए. उन्होंने हिंदी सिनेमा में बतौर एक्टर कदम रखा था, लेकिन कुछ कमाल नहीं कर सके. राकेश ने निर्देशन में हाथ आजमाया और स्टार बन गए. उनकी अधिकतर फिल्में K अक्षर से शुरू होती है. राकेश की K अक्षर की तकरीबन सभी फिल्में हिट हैं. आइए जानते हैं, आखिर क्या है इस K शब्द के पीछे फिल्म हिट होने का राज ?

राकेश रोशन और ऋतिक रोशन
राकेश रोशन और ऋतिक रोशन

राकेश रोशन के सपोर्टिंग रोल

बॉलीवुड के सुपरहीरो ऋतिक रोशन के पिता राकेश रोशन ने अपने करियर की शुरुआत साल 1970 में फिल्म 'घर-घर की कहानी' से की. फिल्म में राकेश को साइड रोल में देखा गया. फिल्म में उनपर ज्यादा ध्यान नहीं दिया गया. इसके बाद राकेश को बतौर सपोर्टिंग एक्टर फिल्म 'पराया धन', 'खेल-खेल में', 'खट्टा मीठा', 'तीसरी आंख' और 'खूबसूरत' फिल्मों में देखा गया, लेकिन इतनी फिल्में करने के बाद भी राकेश को एक एक्टर वाली पहचान नहीं मिली थी.

राकेश रोशन का करियर

इसके बाद राकेश ने साल 1980 में ट्रैक बदला और अभिनय से निर्देशन की दुनिया में कदम रख दिया. राकेश के निर्देशन में बनी पहली फिल्म 'आपके दीवाने' थी, जो बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई. कई असफलताओं के बाद भी डायरेक्टर चुप नहीं बैठे और फिर फिल्म 'कामचोर' बनाई. फिल्म 'कामचोर' ने राकेश को रातों रात शोहरत दिलाई. इसके बाद राकेश की हिट फिल्मों का सिलसिला शुरू हो गया, जिसमें 'खून भरी मांग', 'किशन कन्हैया', 'कोयला' और 'करण-अर्जुन' जैसी फिल्मों ने बॉलीवुड को शानदार डायरेक्टर दिया.

राकेश की K नाम की हिट फिल्में

जब राकेश की यह सभी फिल्में हिट हुई तो उन्होंने अपनी सभी फिल्मों के नाम K से रखने शुरू कर दिए. राकेश ने इसकी वजह ज्योतिष शास्त्र को माना. राकेश ने K अक्षर से पहली फिल्म 'खुदगर्ज' की. राकेश ने साल 2000 में मेगा-ब्लॉकबस्टर फिल्म 'कहो ना प्यार है' के साथ बॉलीवुड को सुपरस्टार के रूप में बेटा ऋतिक रोशन दिया. इसके बाद फिल्म 'कोई मिल गया' और 'कृष' ने बड़े पर्द पर तहलका मचा दिया था.

अब खबर है कि राकेश 'कृष 4' पर काम कर रहे हैं. फिल्म में एक बार फिर ऋतिक रोशन कृष के किरदार में नजर आएंगे.

ये भी पढे़ं : कैटरीना कैफ ने 'टाइगर-3' के बीच तुर्की से शेयर की खूबसूरत तस्वीरें, देखें

हैदराबाद : बॉलीवुड के मशहूर फिल्म निर्देशक राकेश रोशन (Rakesh Roshan) आज अपना 72वां जन्मदिन मना रहे हैं. वह 6 सितंबर 1949 को मुंबई में पैदा हुए. उन्होंने हिंदी सिनेमा में बतौर एक्टर कदम रखा था, लेकिन कुछ कमाल नहीं कर सके. राकेश ने निर्देशन में हाथ आजमाया और स्टार बन गए. उनकी अधिकतर फिल्में K अक्षर से शुरू होती है. राकेश की K अक्षर की तकरीबन सभी फिल्में हिट हैं. आइए जानते हैं, आखिर क्या है इस K शब्द के पीछे फिल्म हिट होने का राज ?

राकेश रोशन और ऋतिक रोशन
राकेश रोशन और ऋतिक रोशन

राकेश रोशन के सपोर्टिंग रोल

बॉलीवुड के सुपरहीरो ऋतिक रोशन के पिता राकेश रोशन ने अपने करियर की शुरुआत साल 1970 में फिल्म 'घर-घर की कहानी' से की. फिल्म में राकेश को साइड रोल में देखा गया. फिल्म में उनपर ज्यादा ध्यान नहीं दिया गया. इसके बाद राकेश को बतौर सपोर्टिंग एक्टर फिल्म 'पराया धन', 'खेल-खेल में', 'खट्टा मीठा', 'तीसरी आंख' और 'खूबसूरत' फिल्मों में देखा गया, लेकिन इतनी फिल्में करने के बाद भी राकेश को एक एक्टर वाली पहचान नहीं मिली थी.

राकेश रोशन का करियर

इसके बाद राकेश ने साल 1980 में ट्रैक बदला और अभिनय से निर्देशन की दुनिया में कदम रख दिया. राकेश के निर्देशन में बनी पहली फिल्म 'आपके दीवाने' थी, जो बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई. कई असफलताओं के बाद भी डायरेक्टर चुप नहीं बैठे और फिर फिल्म 'कामचोर' बनाई. फिल्म 'कामचोर' ने राकेश को रातों रात शोहरत दिलाई. इसके बाद राकेश की हिट फिल्मों का सिलसिला शुरू हो गया, जिसमें 'खून भरी मांग', 'किशन कन्हैया', 'कोयला' और 'करण-अर्जुन' जैसी फिल्मों ने बॉलीवुड को शानदार डायरेक्टर दिया.

राकेश की K नाम की हिट फिल्में

जब राकेश की यह सभी फिल्में हिट हुई तो उन्होंने अपनी सभी फिल्मों के नाम K से रखने शुरू कर दिए. राकेश ने इसकी वजह ज्योतिष शास्त्र को माना. राकेश ने K अक्षर से पहली फिल्म 'खुदगर्ज' की. राकेश ने साल 2000 में मेगा-ब्लॉकबस्टर फिल्म 'कहो ना प्यार है' के साथ बॉलीवुड को सुपरस्टार के रूप में बेटा ऋतिक रोशन दिया. इसके बाद फिल्म 'कोई मिल गया' और 'कृष' ने बड़े पर्द पर तहलका मचा दिया था.

अब खबर है कि राकेश 'कृष 4' पर काम कर रहे हैं. फिल्म में एक बार फिर ऋतिक रोशन कृष के किरदार में नजर आएंगे.

ये भी पढे़ं : कैटरीना कैफ ने 'टाइगर-3' के बीच तुर्की से शेयर की खूबसूरत तस्वीरें, देखें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.