ETV Bharat / sitara

'कुली नं. 1' के रीमेक से जुड़े राजपाल यादव, वरूण संग मस्ती करते आएंगे नज़र - Varun Dhawan

हास्य कलाकार के रूप में अपनी पहचान बना चुके अभिनेता राजपाल यादव को 'कुली नं. 1' के रीमेक की कास्ट में शामिल कर लिया गया है. फिल्म के लिए एक्टर काफी उत्साहित हैं.

Coolie No. 1 remake
author img

By

Published : Jul 22, 2019, 5:14 PM IST

मुंबई: डेविड धवन की फिल्म 'कुली नं. 1' की कास्ट से अभिनेता राजपाल यादव भी जुड़ गए हैं. फिल्म में सारा अली खान और वरुण धवन मुख्य किरदारों में हैं.

फिल्म से जुड़ने पर राजपाल ने कहा, "मैं डेविड धवन सर और वरुण का आभारी हूं, जो उन्होंने मुझे 'कुली नं. 1' के रीमेक में काम करने मौका दिया है. यह तीसरी बार है, जब मैं वरुण के साथ काम कर रहा हूं. रीमेक को लेकर मैं काफी उत्साहित हूं."

इसके पहले दोनों अभिनेता 'जुड़वा 2' और 'मैं तेरा हीरो' में साथ काम कर चुके हैं. दोनों फिल्मों का निर्देशन डेविड धवन ने किया था.

एक्टर ने कहा, 'राम गोपाल वर्माजी की 'जंगल' ने मुझे एक अभिनेता के रूप में स्थापित किया, प्रियदर्शन सर की 'हंगामा' ने मुझे लोकप्रिय बना दिया और डेविड सर ने मुझे 'जुड़वा 2' के साथ फिर से स्थापित किया. इसलिए, मैं इस अवसर के लिए आभारी हूं."

राजपाल को मुख्य तौर पर एक हास्य कलाकार के रूप में जाना जाता है. 'कुली नं. 1' के रीमेक के अलावा अभिनेता "बोले चूड़ियां", "जाको राखे साइयां" और "मावन" में भी नजर आएंगे.

मुंबई: डेविड धवन की फिल्म 'कुली नं. 1' की कास्ट से अभिनेता राजपाल यादव भी जुड़ गए हैं. फिल्म में सारा अली खान और वरुण धवन मुख्य किरदारों में हैं.

फिल्म से जुड़ने पर राजपाल ने कहा, "मैं डेविड धवन सर और वरुण का आभारी हूं, जो उन्होंने मुझे 'कुली नं. 1' के रीमेक में काम करने मौका दिया है. यह तीसरी बार है, जब मैं वरुण के साथ काम कर रहा हूं. रीमेक को लेकर मैं काफी उत्साहित हूं."

इसके पहले दोनों अभिनेता 'जुड़वा 2' और 'मैं तेरा हीरो' में साथ काम कर चुके हैं. दोनों फिल्मों का निर्देशन डेविड धवन ने किया था.

एक्टर ने कहा, 'राम गोपाल वर्माजी की 'जंगल' ने मुझे एक अभिनेता के रूप में स्थापित किया, प्रियदर्शन सर की 'हंगामा' ने मुझे लोकप्रिय बना दिया और डेविड सर ने मुझे 'जुड़वा 2' के साथ फिर से स्थापित किया. इसलिए, मैं इस अवसर के लिए आभारी हूं."

राजपाल को मुख्य तौर पर एक हास्य कलाकार के रूप में जाना जाता है. 'कुली नं. 1' के रीमेक के अलावा अभिनेता "बोले चूड़ियां", "जाको राखे साइयां" और "मावन" में भी नजर आएंगे.

Intro:Body:

मुंबई: डेविड धवन की फिल्म 'कुली नं. 1' की कास्ट से अभिनेता राजपाल यादव भी जुड़ गए हैं. फिल्म में सारा अली खान और वरुण धवन मुख्य किरदारों में हैं.

फिल्म से जुड़ने पर राजपाल ने कहा, "मैं डेविड धवन सर और वरुण का आभारी हूं, जो उन्होंने मुझे 'कुली नं. 1' के रीमेक में काम करने मौका दिया है. यह तीसरी बार है, जब मैं वरुण के साथ काम कर रहा हूं. रीमेक को लेकर मैं काफी उत्साहित हूं."

इसके पहले दोनों अभिनेता 'जुड़वा 2' और 'मैं तेरा हीरो' में साथ काम कर चुके हैं. दोनों फिल्मों का निर्देशन डेविड धवन ने किया था.

एक्टर ने कहा, 'राम गोपाल वर्माजी की 'जंगल' ने मुझे एक अभिनेता के रूप में स्थापित किया, प्रियदर्शन सर की 'हंगामा' ने मुझे लोकप्रिय बना दिया और डेविड सर ने मुझे 'जुड़वा 2' के साथ फिर से स्थापित किया. इसलिए, मैं इस अवसर के लिए आभारी हूं."

राजपाल को मुख्य तौर पर एक हास्य कलाकार के रूप में जाना जाता है. 'कुली नं. 1' के रीमेक के अलावा अभिनेता "बोले चूड़ियां", "जाको राखे साइयां" और "मावन" में भी नजर आएंगे.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.