मुंबई : बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा को क्राइम ब्रांच ने देर रात गिरफ्तार कर लिया है. उन्हें पोर्नोग्राफिक फिल्में बनाने और कुछ एप पर उसे पब्लिश करने के मामले में गिरफ्तार किया गया है. मुंबई क्राइम ब्रांच राज कुंद्रा को मेडिकल परीक्षण के लिए जेजे अस्पताल ले गई. मेडिकल परीक्षण के बाद मुंबई पुलिस आयुक्त कार्यालय ले जाएगी. वही, क्राइम ब्रांच की टीम ने मामले में राजकुंद्रा सहित अब तक कुल 12 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है. वही, दूसरी तरफ पुलिस ने नेरुल इलाके से रयान थारप नाम के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. सूत्रों के अनुसार आज राज कुंद्रा को पुलिस कोर्ट में पेश करेगी
बता दें कि मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा को सोमवार देर रात गिरफ्तार कर लिया. मुंबई पुलिस कमिश्नर ने बताया कि क्राइम ब्रांच ने फरवरी 2021 में अश्लील फिल्में बनाने और उन्हें अलग-अलग ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platform) पर रिलीज करने का एक केस दर्ज किया गया था. इसके बाद से ही पुलिस ने कई अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी की थी.
ये भी पढ़ें : अश्लील फिल्में बनाने से जुड़े मामले में अभिनेत्री शिल्पा के पति राज कुंद्रा गिरफ्तार
मामले में पुलिस ने राजकुंद्रा से पहले कुछ लोगों को गिरफ्तार किया है. इन्हीं आरोपियों के बयान और टेक्नीकल एविडेंस के आधार पर राज कुंद्रा को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस की जांच में सामने आया है कि इस मामले में राज कुंद्रा मुख्य आरोपी और मुख्य साजिशकर्ता हैं.
मुंबई क्राइम ब्रांच का कहना है कि बाकायदा एक ऐप बनाया गया था और उस पर अश्लील फिल्मों को रिलीज किया जाता था. एक Hotshot नाम की एक ऐप बनाई गई थी और इस पर फिल्मों को रिलीज किया जाता था. उसके बाद लोगों से पैसे लिए जाते थे. पुलिस के मुताबिक, इस ऐप के मालिक राज कुंद्रा हैं. हालांकि, राज कुंद्रा ने दावा किया था कि उनका इस ऐप से कोई लेना-देना नहीं था.