हैदराबाद : सिंगर राहुल वैद्य और टीवी एक्ट्रेस दिशा परमार हमेशा के लिए एक-दूसरे के हो गए हैं. 16 जुलाई को राहुल और दिशा ने शादी कर ली. शादी के बाद उनकी वेडिंग फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. अब वेडिंंग रिसेप्शन के डांस फ्लोर पर धूम मचाते राहुल और दिशा के वीडियोज वायरल हो रहे हैं.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
शादी के बाद न्यूलीवेड कपल के वेडिंग रिसेप्शन का यह डांस वीडियो शानदार है. इसमें राहुल वैद्य और दिशा परमार अपनी शादी का जश्न मनाते नजर आ रहे हैं. इसके बाद फैमिली टाइम सेशन के दौरान राहुल वैद्य पत्नी दिशा परमार और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ स्टेज पर नजर आए. स्टेज पर उन्हें और दिशा को गाते हुए देखा गया और यहां तक कि उनकी मां ने भी गाना गाया. हालांकि, जिस बात ने सभी का ध्यान खींचा, वह थी राहुल ने दिशा के साथ अपनी पहली रात का एक फनी इंसीडेंट शेयर किया.
राहुल वैद्य को यह कहते हुए देखा गया कि उनके मामा और कजिन रात के तीन बजे उनके कमरे में आए थे. वो भी जब वह अपनी फर्स्ट नाइट में दिशा परमार के साथ थे. इसके बाद दिशा ने उनसे पूछा कि क्या उनके कमरे में कोई और भी है? राहुल ने आगे कहा कि सुबह आठ बजे उनके मामा उन्हें फिर से परेशान करने आए थे.
ये भी पढ़ें : ऑस्ट्रेलियाई कुत्ते से प्रियंका को हुआ बेइंतहा प्यार, एक्ट्रेस ने शेयर की ग्लैमरस तस्वीरें
बता दें कि शादी की पार्टी में राहुल वैद्य के करीबी दोस्त रश्मि देसाई पहुंची थीं, जहां उनका सबसे खूबसूरत अंदाज यहां नजर आया था. गौरतलब है कि राहुल और रश्मि बिग बॉस से एक दूसरे के अच्छे दोस्त हैं.