मुंबई: दुनियाभर में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव की वजह से सीमाओं पर काफी सख्ती बढ़ा दी गई है, ऐसे में बॉलीवुड अभिनेत्री राधिका आप्टे अपने पति व म्यूजिशियन बेनेडिक्ट टेलर के साथ लंदन के लिए रवाना हो गईं.
राधिका ने इंस्टाग्राम पर चारों ओर फैली इस महामारी के बीच भारत से यूके के अपने इस सफर के बारे में विस्तार से बताया.
उन्होंने लिखा, 'दोस्तों और सहकर्मियों ने मेरी चिंता करते हुए मुझे जितने भी संदेश भेजे हैं, उन्हें बता दूं कि मैं लंदन सुरक्षित पहुंच गई हूं. इमिग्रेशन में कोई परेशानी नहीं हुई. चूंकि यह खाली था, इसलिए उनसे (इमिग्रेशन कर्मियों) अच्छे से बातचीत हो पाई. हीथ्रो एक्सप्रेस वाकई में खाली थी और पैडिंगटन में भी मुश्किल से ही लोग दिख रहे थे.'
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
पढ़ें- 'होम क्वारंटीन्ड' का मुहर लगा हाथ मेरा नहीं : अमिताभ
राधिका अब 'रात अकेली है' नामक प्रोजेक्ट में काम करने वाली हैं, इसके अलावा वह आगामी एप्पल सीरीज 'शांताराम' में हॉलीवुड अभिनेता रिचर्ड रॉक्सबर्ग के साथ नजर आएंगी.
कोरोना वायरस के बीच ज्यादातर सेलिब्रिटीज सेल्फ क्वारंटाइन में जी रहे हैं. बॉलीवुड डीवाज दीपिका पादुकोण, प्रियंका चोपड़ा, कैटरीना कैफ, अनुष्का शर्मा, उर्वशी रौतेला, रकुल प्रीत सिंह, सनी लियोन और करीना कपूर खान समेत अन्य सेलेब्स ने भी सोशल मीडिया के जरिए अपने दिनों के बारे में जानकारी दी और सभी को सुरक्षित रहने और घर से बिना जरूरत बाहर न निकलने की सलाह दी.
भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर अब तक 181 हो चुकी है और विश्व स्तर पर इसने करीब दो लाख लोगों को प्रभावित किया है.
(इनपुट्स- आईएएनएस)