ETV Bharat / sitara

राधिका आप्टे के निर्देशन में बनी पहली फिल्म को मिला अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार

राधिका आप्टे के निर्देशन में बनी पहली शॉर्ट फिल्म 'द स्लीपवॉकर्स' को ऑनलाइन आयोजित होने वाले पाम स्प्रिंग इंटरनेशनल शॉर्ट फेस्ट में 'द बेस्ट मिडनाइट शॉर्ट अवार्ड' से नवाजा गया है. इस बात की जानकारी एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर दी.

radhika apte directorial debut film wins award at international fest
राधिका आप्टे के निर्देशन में बनी पहली फिल्म को मिला अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार
author img

By

Published : Jun 22, 2020, 6:19 PM IST

मुंबई : अभिनेत्री राधिका आप्टे की बतौर निर्देशक पहली शॉर्ट फिल्म 'द स्लीपवॉकर्स' को इस साल ऑनलाइन आयोजित होने वाले पाम स्प्रिंग इंटरनेशनल शॉर्ट फेस्ट में 'द बेस्ट मिडनाइट शॉर्ट अवार्ड' से नवाजा गया है.

राधिका ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया, "थैंक्यू !! पीएस फिल्म फेस्ट. हम पाम स्प्रिंग फेस्टिवल में बेस्ट मिडनाइट शॉर्ट जीतने पर बहुत रोमांचित हैं !!! ..बेस्ट मिडनाइट नाइट अवार्ड के विजेता 'द स्लीपवॉकर्स'..बधाई."

हाल ही में आईएएनएस के साथ एक इंटरव्यू में राधिका ने कहा था, "मैंने इस (निर्देशन की) प्रक्रिया का बहुत आनंद लिया. मैं उत्साहित हूं, उम्मीद है कि लोग इसे जल्द देख सकेंगे. मुझे उम्मीद है कि मैं निर्देशक के रूप में और अधिक काम करूंगी."

शहाना गोस्वामी और गुलशन देवैया अभिनीत इस शॉर्ट फिल्म को राधिका ने लिखा और निर्देशित किया है. यह स्लीपवॉकिंग के विषय पर केंद्रित है.

पढ़ें : सुशांत के परिवार से मिलने पटना पहुंचे भोजपुरी स्टार मनोज तिवारी

वर्कफ्रंट की बात करें तो राधिका के आगामी प्रोजेक्ट्स में नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ फिल्म 'रात अकेली है' शामिल है. इसके अलावा उनके पास सह-कलाकार विजय वर्मा के साथ एक ओटीटी प्रोजेक्ट और आगामी सीरीज 'शांताराम' भी है, जिसमें वह चार्ली हन्नम के साथ हैं.

इनपुट-आईएएनएस

मुंबई : अभिनेत्री राधिका आप्टे की बतौर निर्देशक पहली शॉर्ट फिल्म 'द स्लीपवॉकर्स' को इस साल ऑनलाइन आयोजित होने वाले पाम स्प्रिंग इंटरनेशनल शॉर्ट फेस्ट में 'द बेस्ट मिडनाइट शॉर्ट अवार्ड' से नवाजा गया है.

राधिका ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया, "थैंक्यू !! पीएस फिल्म फेस्ट. हम पाम स्प्रिंग फेस्टिवल में बेस्ट मिडनाइट शॉर्ट जीतने पर बहुत रोमांचित हैं !!! ..बेस्ट मिडनाइट नाइट अवार्ड के विजेता 'द स्लीपवॉकर्स'..बधाई."

हाल ही में आईएएनएस के साथ एक इंटरव्यू में राधिका ने कहा था, "मैंने इस (निर्देशन की) प्रक्रिया का बहुत आनंद लिया. मैं उत्साहित हूं, उम्मीद है कि लोग इसे जल्द देख सकेंगे. मुझे उम्मीद है कि मैं निर्देशक के रूप में और अधिक काम करूंगी."

शहाना गोस्वामी और गुलशन देवैया अभिनीत इस शॉर्ट फिल्म को राधिका ने लिखा और निर्देशित किया है. यह स्लीपवॉकिंग के विषय पर केंद्रित है.

पढ़ें : सुशांत के परिवार से मिलने पटना पहुंचे भोजपुरी स्टार मनोज तिवारी

वर्कफ्रंट की बात करें तो राधिका के आगामी प्रोजेक्ट्स में नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ फिल्म 'रात अकेली है' शामिल है. इसके अलावा उनके पास सह-कलाकार विजय वर्मा के साथ एक ओटीटी प्रोजेक्ट और आगामी सीरीज 'शांताराम' भी है, जिसमें वह चार्ली हन्नम के साथ हैं.

इनपुट-आईएएनएस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.