लंदनः वीजे से अभिनेता बने पूरब कोहली, जो फिलहाल लंदन में हैं, उन्होंने बताया कि उनके परिवार में कोविड-19 के लक्षण दिखाए दिए थे और शायद वे भी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए, जैसा कि उनके सामान्य डॉक्टर ने उन्हें बताया.
पूरब ने अपने इंस्टाग्राम पर अपने और अपने परिवार की हेल्थ अपडेट साझा की.
उन्होंने लिखा, 'सबको हैल्लो, हमें सिर्फ फ्लू है और हमारे लक्षण देखकर हमारे सामान्य डॉक्टर ने बताया कि हमें कोविड-19 संक्रमण हो सकता है. समान्य फ्लू जैसा और उसके साथ खांसी और सांस न आने का अनुभव.'
'रॉक ऑन' अभिनेता ने बताया कि पहले उनकी बेटी और पत्नी में लक्षण दिखाई दिए फिर उन्में और उनके बेटे में.
अभिनेता ने अपने लंबे पोस्ट में आगे अपनी बीमारी से बाहर निकलने की बात बताई. उन्होंने कहा, 'हम दिन में 4 से पांच बार भाप और नमक के पानी का गरारा कर रहे हैं, अदरक हल्दी और शहद का मिश्रण गले को आराम पहुंचाती है.'
अभिनेता ने अपने फैंस से अपील करते हुए कहा, 'प्लीज सुरक्षित रहिए. दुआ है कि आप में से किसी को भी यह न हो लेकिन अगर आपको है, तो बता दूं कि आपका शरीर इससे लड़ने के लिए मजबूत है. अपने डॉक्टर्स की पूरी सलाह लीजिए और प्लीज घर में रहिए और जितना हो सके अपने शरीर को आराम दीजिए.'
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
पढ़ें- स्टार-स्टडेड शॉर्ट फिल्म 'फैमिली' ने जीता पीएम का दिल, लोगों से की देखने की अपील
पूरब को आखिरी बार वेब सीरीज 'आउट ऑफ लव' में देखा गया था. उनका समय लंदन और इंडिया में कटता है.
(इनपुट्स- आईएएनएस)