ETV Bharat / sitara

पंजाब के सीएम ने की सोनू की तारीफ, एक्टर ने शुक्रिया कहते हुए किया एक वादा - Punjab CM Captain Amarinder Singh And sonu sood

पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने प्रवासियों को घर भेजने के लिए मेहनत कर रहे एक्टर सोनू सूद की तारीफ करते हुए एक टवीट किया. जिससे उत्साहित अभिनेता ने भी पंजाबियों से एक वादा किया कि वह अपने साथियों का गर्व बनाए रखेंगे.

sonu sood punjab CM, ETVbharat
पंजाब के सीएम ने की सोनू की तारीफ
author img

By

Published : May 29, 2020, 9:22 AM IST

मुंबई: बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद इन दिनों तन-मन और धन से प्रवासी मजदूरों की मदद में जुटे हैं. इसको लेकर उन्हें सभी ओर से तारीफें मिल रही हैं. इसके साथ ही सोनू सूद के हौसले भी बुलंद होते जा रहे हैं. इसको लेकर पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने भी सोनू की काफी तारीफ की है. जिसके जवाब में सोनू ने उनसे एक वादा भी किया.

अपने ट्वीट में सीएम अमरिंदर ने लिखा, 'मैं बेहद गर्व महसूस करता हूं जब मैं पढ़ता हूं कि मेरे पंजाबी साथी इस संकट की घड़ी में लोगों की बढ़-चढ़ कर मदद कर रहे हैं और इस मौजूदा समय में हमारा मोगा का छोकरा सोनू सूद बड़ी तत्परता से प्रवासी मजदूरों के खाने-पीने और उनके परिवहन की व्यवस्था में जुटा हुआ है. बहुत खूब सोनू!'

इसको लेकर सोनू ने भी शानदार जबाव दिया है. अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा, 'बहुत-बहुत शुक्रिया आपके विनम्र शब्दों के लिए सर. आप मेरे लिए प्रेरणा का स्रोत रहे हैं. वादा करता हूं कि मैं अपने पंजाबी साथियों का गर्व बनाए रखूंगा.'

  • Thank you so much for your kind words sir. You have always a been an inspiration for me. I promise to make our our fellow punjabis proud. 🙏 https://t.co/2R9dpS0zGW

    — sonu sood (@SonuSood) May 28, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बता दें कि सोनू सूद पंजाब के मोगा के रहने वाले हैं. पंजाबी गुरुद्वारों में भी सेवाभाव से लंगर करते रहते हैं. लेकिन, जो काम सरकारें नहीं कर पा रही हैं, वो अकेले सोनू सूद करने में जुटे हैं. इस बीच अभिनेता ने कोई कसर रहने के लिए माफी भी मांगी है.

अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा है, 'आपके संदेश हमें इस रफ़्तार से मिल रहें हैं. मैं और मेरी टीम पूरी कोशिश कर रहें हैं हर किसी को मदद पहुँचे! लेकिन अगर इस में हम कुछ मेसजेज़ को मिस कर दें, उसके लिए मुझे क्षमा कीजिएगा.'

  • आपके संदेश हमें इस रफ़्तार से मिल रहें हैं। मैं और मेरी टीम पूरी कोशिश कर रहें हैं हर किसी को मदद पहुँचे! लेकिन अगर इस में हम कुछ मेसजेज़ को मिस कर दें, उसके लिए मुझे क्षमा कीजिएगा 🙏 pic.twitter.com/wS7vVk9bjv

    — sonu sood (@SonuSood) May 27, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पढ़ें- महाराष्ट्र के गवर्नर ने की सोनू सूद की तारीफ, सम्मानित महसूस कर रहे हैं अभिनेता

इसके साथ ही सोशल मीडिया पर सोनू के जज्बे को सभी सलाम कर रहे हैं और उन्हें असली कोरोना वॉरियर करार दे रहे हैं.

मुंबई: बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद इन दिनों तन-मन और धन से प्रवासी मजदूरों की मदद में जुटे हैं. इसको लेकर उन्हें सभी ओर से तारीफें मिल रही हैं. इसके साथ ही सोनू सूद के हौसले भी बुलंद होते जा रहे हैं. इसको लेकर पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने भी सोनू की काफी तारीफ की है. जिसके जवाब में सोनू ने उनसे एक वादा भी किया.

अपने ट्वीट में सीएम अमरिंदर ने लिखा, 'मैं बेहद गर्व महसूस करता हूं जब मैं पढ़ता हूं कि मेरे पंजाबी साथी इस संकट की घड़ी में लोगों की बढ़-चढ़ कर मदद कर रहे हैं और इस मौजूदा समय में हमारा मोगा का छोकरा सोनू सूद बड़ी तत्परता से प्रवासी मजदूरों के खाने-पीने और उनके परिवहन की व्यवस्था में जुटा हुआ है. बहुत खूब सोनू!'

इसको लेकर सोनू ने भी शानदार जबाव दिया है. अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा, 'बहुत-बहुत शुक्रिया आपके विनम्र शब्दों के लिए सर. आप मेरे लिए प्रेरणा का स्रोत रहे हैं. वादा करता हूं कि मैं अपने पंजाबी साथियों का गर्व बनाए रखूंगा.'

  • Thank you so much for your kind words sir. You have always a been an inspiration for me. I promise to make our our fellow punjabis proud. 🙏 https://t.co/2R9dpS0zGW

    — sonu sood (@SonuSood) May 28, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बता दें कि सोनू सूद पंजाब के मोगा के रहने वाले हैं. पंजाबी गुरुद्वारों में भी सेवाभाव से लंगर करते रहते हैं. लेकिन, जो काम सरकारें नहीं कर पा रही हैं, वो अकेले सोनू सूद करने में जुटे हैं. इस बीच अभिनेता ने कोई कसर रहने के लिए माफी भी मांगी है.

अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा है, 'आपके संदेश हमें इस रफ़्तार से मिल रहें हैं. मैं और मेरी टीम पूरी कोशिश कर रहें हैं हर किसी को मदद पहुँचे! लेकिन अगर इस में हम कुछ मेसजेज़ को मिस कर दें, उसके लिए मुझे क्षमा कीजिएगा.'

  • आपके संदेश हमें इस रफ़्तार से मिल रहें हैं। मैं और मेरी टीम पूरी कोशिश कर रहें हैं हर किसी को मदद पहुँचे! लेकिन अगर इस में हम कुछ मेसजेज़ को मिस कर दें, उसके लिए मुझे क्षमा कीजिएगा 🙏 pic.twitter.com/wS7vVk9bjv

    — sonu sood (@SonuSood) May 27, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पढ़ें- महाराष्ट्र के गवर्नर ने की सोनू सूद की तारीफ, सम्मानित महसूस कर रहे हैं अभिनेता

इसके साथ ही सोशल मीडिया पर सोनू के जज्बे को सभी सलाम कर रहे हैं और उन्हें असली कोरोना वॉरियर करार दे रहे हैं.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.