हैदराबाद : मशहूर पंजाबी गायक गुरदास मान को पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट से अग्रिम जमानत मिल गई है. बुधवार को हुई सुनवाई में कोर्ट ने सिंगर को एक सप्ताह के अंदर पुलिस जांच के लिए पेश होने को कहा है. अब इस मामले की सुनवाई 15 दिन बाद होगी. गुरदास के खिलाफ थाना नकोदर में धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप है.
हाईकोर्ट में गुरदास मान के वकीलों ने यह तर्क रखा कि उनके खिलाफ आज तक कोई आपराधिक मामला दर्ज नहीं है. साथ ही कहा कि पुलिस को उनसे कोई रिकवरी भी नहीं करनी है. इसलिए सिंगर अग्रिम जमानत के हकदार हैं.
गुरदास मान का पक्ष सुन कोर्ट ने उन्हें अग्रिम जमानत दे दी. बताया जा रहा था कि इस संगीन मामले में सिंगर पर गिरफ्तारी की तलवार लटकी हुई थी.
क्या है मामला ?
गुरदास मान ने नकोदर के डेरा बाबा मुराद शाह में मेले के दौरान डेरे के गद्दीनशीन साईं लाडी शाह को गुर अमरदास जी का वंश बताया था. सिंगर के इस बयान पर सिख समुदाय बिफर गया और उन्होंने सिंगर के खिलाफ शिकायत दर्ज करवा दी. वहीं, पुलिस ने गुरदास पर आईपीसी की धारा 295ए के तहत मामला दर्ज कर लिया.