ETV Bharat / sitara

Pulwama Attack: पाकिस्तान में खौफ.....भारतीय एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के लिए गए एक्शन के खिलाफ उठाया ये कदम - पाकिस्तानी कलाकार

भारत में पाकिस्तानी कलाकारों के साथ काम न करने की उठी पुरजोर आवाज़ का बदला लेने के लिए पाकिस्तान ने अब भारतीय फिल्मों के साथ हर तरह का नाता तोड़ने के लिए कदम उठाया है.

Pic Courtesy: Social Media
author img

By

Published : Feb 23, 2019, 10:06 PM IST

हैदराबाद : पुलवामा में हुए आतंकवादी हमले में कुल 40 CRPF जवान शहीद हुए. हमले के बाद देशभर में तनाव का माहौल बना हुआ है. एक तरफ जहां पाकिस्तानी कलाकारों संग काम करने से बॉलीवुड पीछे हट रहा है. वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान है कि अपनी हरकतों से बाज़ नहीं आ रहा है.


भारत में पाकिस्तानी कलाकारों के साथ काम न करने की उठी पुरजोर आवाज़ का बदला लेने के लिए पाकिस्तान ने अब भारतीय फिल्मों के साथ हर तरह का नाता तोड़ने के लिए कदम उठाया है. सूत्रों के मुताबिक, लाहौर हाईकोर्ट में एक पिटिशन फ़ाइल की गई है, जिसमें भारतीय फिल्मों के साथ किसी भी तरह के कारोबार और उन्हें अपने यहां दिखाए जाने पर पूरी तरह प्रतिबन्ध लगाने की मांग की गई है.


बता दें कि ये कदम पुलवामा अटैक के बाद भारतीय एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की तरफ से उठी मांग का काउंटर करने के लिए उठाया गया है. मुंबई में फिल्म और टीवी से जुड़े कलाकारों और वर्कर्स ने सरकार से पाकिस्तानी कलाकारों को वीजा न देने को कहा है. साथ ही कई सारी फिल्मों को पाकिस्तान में रिलीज़ न करने का फैसला किया गया.

undefined
Pic Courtesy: Social Media
Pic Courtesy: Social Media


सूत्रों के मुताबिक, लाहौर उच्च न्यायलय में शेख मोहम्मद लतीफ़ ने याचिका दाखिल कर कहा कि इम्पोर्ट पॉलिसी ऑर्डर 2016 जिसके तहत सरकार ने भारतीय फिल्मों और कंटेंट पर रोक लगाई थी, उसे फिर से लागू कर दिया जाय. ये भी कहा गया है कि पहले की नवाज़ शरीफ सरकार ने पाकिस्तानी फिल्मों को बढ़ावा देने के लिए भारत सहित इंटरनेशनल फिल्मों को रोकने के लिए जो कदम उठाया था वो प्रभावी नहीं हुआ.


बता दें कि अब तक टोटल धमाल, लुका छुपी , अर्जुन पटियाला, मेड इन चाइना, सोन चिड़िया, मिलन टॉकीज़, कबीर सिंह और नोटबुक को पाकिस्तान में रिलीज़ नहीं करने का फैसला किया गया है. यही नहीं टी -सीरीज़ ने आतिफ असलम और राहत फ़तेह अली के गाने को अपने यू-ट्यूब पेज से हटा दिया. सलमान खान ने भी अपनी फिल्म नोटबुक से आतिफ असलम का गाना रिप्लेस किया है. इंडियन सिंगर्स ने भी पाक में शो कैंसिल किये हैं.

undefined

हैदराबाद : पुलवामा में हुए आतंकवादी हमले में कुल 40 CRPF जवान शहीद हुए. हमले के बाद देशभर में तनाव का माहौल बना हुआ है. एक तरफ जहां पाकिस्तानी कलाकारों संग काम करने से बॉलीवुड पीछे हट रहा है. वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान है कि अपनी हरकतों से बाज़ नहीं आ रहा है.


भारत में पाकिस्तानी कलाकारों के साथ काम न करने की उठी पुरजोर आवाज़ का बदला लेने के लिए पाकिस्तान ने अब भारतीय फिल्मों के साथ हर तरह का नाता तोड़ने के लिए कदम उठाया है. सूत्रों के मुताबिक, लाहौर हाईकोर्ट में एक पिटिशन फ़ाइल की गई है, जिसमें भारतीय फिल्मों के साथ किसी भी तरह के कारोबार और उन्हें अपने यहां दिखाए जाने पर पूरी तरह प्रतिबन्ध लगाने की मांग की गई है.


बता दें कि ये कदम पुलवामा अटैक के बाद भारतीय एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की तरफ से उठी मांग का काउंटर करने के लिए उठाया गया है. मुंबई में फिल्म और टीवी से जुड़े कलाकारों और वर्कर्स ने सरकार से पाकिस्तानी कलाकारों को वीजा न देने को कहा है. साथ ही कई सारी फिल्मों को पाकिस्तान में रिलीज़ न करने का फैसला किया गया.

undefined
Pic Courtesy: Social Media
Pic Courtesy: Social Media


सूत्रों के मुताबिक, लाहौर उच्च न्यायलय में शेख मोहम्मद लतीफ़ ने याचिका दाखिल कर कहा कि इम्पोर्ट पॉलिसी ऑर्डर 2016 जिसके तहत सरकार ने भारतीय फिल्मों और कंटेंट पर रोक लगाई थी, उसे फिर से लागू कर दिया जाय. ये भी कहा गया है कि पहले की नवाज़ शरीफ सरकार ने पाकिस्तानी फिल्मों को बढ़ावा देने के लिए भारत सहित इंटरनेशनल फिल्मों को रोकने के लिए जो कदम उठाया था वो प्रभावी नहीं हुआ.


बता दें कि अब तक टोटल धमाल, लुका छुपी , अर्जुन पटियाला, मेड इन चाइना, सोन चिड़िया, मिलन टॉकीज़, कबीर सिंह और नोटबुक को पाकिस्तान में रिलीज़ नहीं करने का फैसला किया गया है. यही नहीं टी -सीरीज़ ने आतिफ असलम और राहत फ़तेह अली के गाने को अपने यू-ट्यूब पेज से हटा दिया. सलमान खान ने भी अपनी फिल्म नोटबुक से आतिफ असलम का गाना रिप्लेस किया है. इंडियन सिंगर्स ने भी पाक में शो कैंसिल किये हैं.

undefined
Keywords: Vidya Balan, Vidya as RJ, Tumhari Sulu, Sting operation, Cobra post sting operation, Vivek Oberoi, sting operation in Bollywood, sting operation Operation Karaoke, sunny leone, Sonu Sood, Vidya Balan, Vivek Oberoi, Cobrapost online portal, Arshad Warsi

Vidya Balan opens up on cash for tweet sting operation

Description: Actress Vidya Balan was one among four others who refused to accept the cash to tweet in a sting operation conducted by online portal.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.